‘रुदाली’, ‘दमन’, ‘दरमियान’ जैसी लोकप्रिय फिल्में बनाने वाली बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर कल्पना लाजमी का रविवार सुबह 4.30 बजे निधन हो गया । वो लंबे समय से किडनी के कैंसर से पीड़ित थीं और कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था ।
आपको बता दें, कल्पना महिला प्रधान फिल्में बनाने के लिए जानी जाती थीं। रविवार दोपहर को ही उनका अंतिम संस्कार किया गया । लेकिन हैरानी की बात ये थी कि इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स संस्था का कोई प्रतिनिधि उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा।
उनके अंतिम संस्कार में महेश भट्ट, सोनी राजदान, विनता नंदा, शबाना आजमी और श्याम बेनेगल जैसे चंद लोग ही नजर आए। बता दें कि कल्पना लाजमी आखिरी वक्त में बुरे दौर से गुजर रही थीं। उन्हें नवंबर 2017 में कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे । जिसके बाद कई बॉलीवुड स्टार्स उनकी मदद के लिए आगे आए थे।
फिल्ममेकर अशोक पंडित के मुताबिक, आमिर खान और रोहित शेट्टी ने उनकी मदद की थी और अस्पताल का बिल भरा था। कल्पना लाजमी पेंटर ललिता लाजमी की बेटी और गुरु दत्त की भतीजी थीं। उन्होंने निर्देशक श्याम बेनेगल के साथ बतौर एसिस्टेंट डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया। कल्पना ने श्याम बेनेगल की फिल्म 'भूमिका' में एसिस्टेंट कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं।