Teachers Day 2023: स्टूडेंट और टीचर के रिश्ते को दर्शाती ये बॉलीवुड फिल्में

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Teachers Day 2023: स्टूडेंट और टीचर के रिश्ते को दर्शाती ये बॉलीवुड फिल्में

आज यानी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. भारत में हर साल आज का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह शिक्षकों और अपने छात्रों के जीवन को आकार देने में उनकी भूमिका को समर्पित दिन है. वहीं बॉलीवुड (Bollywood) में हर साल अलग-अलग विषयों पर फिल्में बनती हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड में शिक्षक के महत्व और छात्रों के साथ शिक्षकों के संबंध को बताने वाली कई फिल्में बनी हैं. नीचे देखिए उन बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट

'तारे जमीन पर' 

?si=phgbhCWiPpNS_5iH

साल 2009 में रिलीज हुई आमिर खान (Aamir Khan) की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' एक छात्र की लाइफ में एक शिक्षक के महत्व को बेहतरीन तरीके से दर्शाती है. फिल्म डिस्लेक्सिया से पीड़ित एक बच्चे की कहानी है. वहीं, यह फिल्म साबित करती है कि माता-पिता के बाद एक शिक्षक ही बच्चों को बेहतर ढंग से समझता है.2007 में रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने समान रूप से सराहा.

चक दे इंडिया

?si=qu5XPmQUqTha6FS8

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की हॉकी पर आधारित  मशहूर फिल्म 'चक दे इंडिया' 10 अगस्त 2007 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 2007 में आई शाह रुख खान की यह फिल्म विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की कहानी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक अंडरडॉग टीम गोल्ड मेडल विजेता बनती है.

हिचकी

?si=wdShkXcmynUlTfP4

साल 2018 में रिलीज हुई रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की फिल्म 'हिचकी' एक टीचर के संघर्ष को दर्शाने वाली बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में  रानी मुखर्जी अभिनीत , हिचकी अपने छात्रों के साथ जुड़ने और उन्हें अपनी चुनौतियों से उबरने में मदद करने के उनके प्रयासों की पड़ताल करती है. रानी ने टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित एक शिक्षिका की भूमिका निभाई, जो वंचित छात्रों की एक कक्षा को पढ़ाने की चुनौती लेती है.

Latest Stories