Advertisment

बॉलीवुड को मिलने वाली है सॉलिड एक्शन हीरोइन, हनी सिंह से है खास कनेक्शन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बॉलीवुड को मिलने वाली है सॉलिड एक्शन हीरोइन, हनी सिंह से है खास कनेक्शन

हनी सिंह का गाना 'कन्ना विच वालियां' यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. गाने को 4 दिन में 12 मिलियन व्यू मिल चुके हैं। पर अगर गाने में सबसे ज्यादा किसीको पसंद किआ जा रहा है, तोह वोह है मिडिल ईस्टर्न ब्यूटी अपर्णा नायर। 

हनी सिंह और हॉमी दिल्लीवाला के साथ उनके एक्सपीरियंस के बारें में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मेरे लिए यह एक गोल्डन चांस था. हनी सिंह वो स्टार रहे हैं जिनके गानों पर में स्कूल में  परफॉर्म किया करती थी . ऐसे में उनके साथ काम करने का मौका में कैसे गंवा सकती थीं"

अपर्णा आगे कहती है, "मेरे लिए बॉलीवुड में कदम रखना आसान नहीं था, मेरे माँ बाप, इंडिया से ही है और काम के वजेसे वोह यहाँ दुबई में शिफ्ट हो गए। में इंडिया काफी बार आयी हु, रिश्तेदारों वगेरे से मिलने। शुरुआत से ही भले ही में दुबई में पली बड़ी हु, पर हमेशा से ही मेरा दिल भारत में बस्ता है"

बॉलीवुड में डेब्यू करने के बारेमें अपर्णा कहती है ,"में रोमांटिक से थोड़ा सा ज्यादा एक्शन की फैन हूँ। और में  चाहती हूँ कि मेरा डेब्यू भी किसी ऐसी ही धांसू टाइप एक्शन फिल्म से हो"

Advertisment
Latest Stories