Kangana Ranaut recalls acid attack: दिल्ली के द्वारका में मंगलवार को एक 17 वर्षीय लड़की पर एसिड अटैक (attack in Delhi) किया गया जिसके बाद से हर कोई सहमा हुआ हैं. हर जगह इस एसिड अटैक को लेकर चर्चा हो रही हैं कि कैसे सरेआम अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं दिल्ली में हुई एसिड अटैक की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उस समय को याद किया जब सालों पहले उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) पर एसिड अटैक (Kangana Ranaut recalls acid attack) हुआ था. कंगना रनौत ने पोस्ट शेयर कर बताया कि एसिड अटैक के बाद कैसे डर गई थी.
कंगना रनौत का छलका दर्द
आपको बता दें कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि, “जब मैं नाबालिग थी तब मेरी बहन रंगोली चंदेल पर हमला हुआ था. रंगोली चंदेल पर सड़क के किनारे कुछ लड़कों ने हमला किया था. इस दौरान उसे 52 सर्जरी से गुजरना पड़ा. हमारा परिवार पूरी तरह से तबाह हो गए थे. मुझे थेरेपी भी लेनी पड़ी क्योंकि मुझे डर था कि जो भी वहां से गुजरेगा, वह मुझ पर तेजाब फेंक सकता है. जिसके कारण जब भी कोई बाइकर, कार, या कोई अजनबी मुझे पार करता था तो हिंसक रूप से अपना चेहरा ढंक लेती थी. ये अत्याचार बंद नहीं हुए हैं. सरकार इन अपराधों के खिलाफ बहुत कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. मैं गौतम गंभीर से सहमत हूं, हमें एसिड हमलावरों के खिलाफ बहुत सख्त कदम उठाने की जरूरत है".
इन फिल्मों में काम करती नजर आएंगी कंगना रनौत
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) के आखिरी शेड्यूल पर काम कर रही हैं. वह फिल्म का निर्देशन कर रही हैं और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार भी निभा रही हैं. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी हैं. उनका प्रोडक्शन वेंचर, टीकू वेड्स शिरू भी अगले साल रिलीज होने के लिए तैयार है.