/mayapuri/media/post_banners/85f9f4911871abb2b46f76e827d277c9fb170ceda9d67d4ed7182f3f9e4c5472.jpg)
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ जो हमेशा अपनी कड़ी मेहनत और अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती है। इसी के चलते सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेत्री कैटरीना कैफ जिम में दो शख्स के साथ कड़ी टक्कर लेती नजर आ रही है। इस वीडियों मे कैटरीना का अंदाज देखने लायक है। वीडियो की बात की जाए तो कैटरीना एक्सरसाइज करती दिखाई दे रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सरसाइज करते हुए उनकी एनर्जी कहीं भी कम नही लग रही है। वीडियो में उनके साथ मौजूद शक्ख को वह टक्कर देती नजर आ रही है। कैटरीना का यह वीडियो ना उनकी फिटनेस का प्रमाण है बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा का भी स्त्रोत है।
इसी के चलते कैटरीना कैफ के इस वीडियों पर फिल्मी सितारों की अलग-अलग प्रतिक्रया मिल रही है। वीडियो पर फराह खान ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मैं बस आपको ही देख रही थी.' आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस नर्गिस फाकरी ने कैटरीना कैफ के वीडियो को Wow कहकर सराहा, वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने शोकिंग इमोजी देकर अपना रिएक्शन दिया। कैटरीना के फैंस ने भी उनके इस वीडियो को बेहद पसंद किया है। सोशल मीडिया पर कैटरीना का यह वीडियो बेहद वायरल हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ जल्द ही अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' में दिखाई देने वाली है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitterऔर