/mayapuri/media/post_banners/3daaa5c02d8c1ae6afc8d5a5d7bb650155d646a135eb31b2b18dd42ef37e3933.png)
Bollywood Movies release in March 2023: फरवरी का महीना खत्म होने में कुछ ही बाकी हैं. वहीं मार्च का महीना एक्शन फिल्मों (Bollywood Movies) के साथ-साथ कॉमेडी फिल्मों से भरा है. इसके साथ ही ये महीना बॉलीवुड फैंस के लिए काफी खास होने वाला है. मार्च 2023 में कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के बताते हैं कि मार्च 2023 में आने वाली सबसे बड़ी फिल्में (Bollywood Movies release in March 2023) कौन सी रहेंगी.
तू झूठी मैं मक्कार- 8 मार्च 2023
/mayapuri/media/post_attachments/288385b11a3cf9769f6de402da50967f5bb5935216fbc6f31e4bec36b55b7ea8.jpg)
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) ने अपने विचित्र टाइटल के साथ-साथ रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की सिजलिंग केमिस्ट्री के कारण दर्शकों को उत्साहित कर दिया है. तू झूठी मैं मक्कार का निर्देशन लव रंजन ने किया है. फिल्म लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित है और टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई है. फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' 8 मार्च 2023 को रिलीज की जाएंगी.
शुभ निकाह- 10 मार्च 2023
/mayapuri/media/post_attachments/59889ecea70b047108a7fd6e8282da04c3b9c6da92ac40601fcd6f4e739f2cb3.jpg)
बेहद अलग तरह के सब्जेक्ट पर बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'शुभ निकाह' (Shubh Nikah) का ट्रेलर हाल ही रिलीज किया गया है. एक दिलचस्प लव-ट्राएंगल पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन अरशद सिद्दीकी ने किया है.यह फिल्म सतपाल सिंह संधू और श्रीमती गुरमीत कौर संधू द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म में लक्ष्मी नारायण पांडे, अनुभव धीर और रितेश श्रीवास्तव ने सहायक निर्माता की जिम्मेदारी निभाई है. फिल्म 'शुभ निकाह' का ट्रेलर ब्रांडेक्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. यह फिल्म 10 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे- 17 मार्च 2023
/mayapuri/media/post_attachments/1088d29b9746ae8dab90a6c2db84290b62ee84473393a1e9ef53ff62550c36fd.jpg)
बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस में से एक रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' Mrs Chatterjee vs Norway) जल्द ही सिनेमा जगत में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एक कपल की सच्ची कहानी दिखाई गई है. फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपने बच्चों के लिए देश के लिए लड़ी. कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया था. मोशन पोस्टर में रानी मुखर्जी को एक साहसी महिला के रूप में दिखाया गया है. यह फिल्म 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
भीड़- 24 मार्च 2023
/mayapuri/media/post_attachments/987ab71efe89c1b585b5c61d0b0277714d90f836bb8b60e2b57b7abab65172ef.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली फिल्म 'भीड़' (Bheed) से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्मकार अनुभव सिन्हा की आने वाली फिल्म 'भीड़' रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. फिल्म 'भीड़' 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
भोला - 30 मार्च 2023
/mayapuri/media/post_attachments/3832b655ce5ea1de2b46077e2a50dcdae2be545f908109057f3807a5b8a066ee.jpg)
फिल्म 'भोला' (Bholaa) में अजय देवगन, तब्बू, संजय मिश्रा और मकरंद देशपांडे होंगे. फिल्म ड्रग्स और एक बेकार परिवार की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में अजय देवगन एक कैदी भोला का किरदार निभा रहे हैं, जो 10 साल जेल में रहने के बाद अपनी बेटी और उसके परिवार से मिलने जाता है. फिल्म 'भोला' 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)