Advertisment

यूं ही आमिर खान को मिस्टर परफेक्ट नहीं कहा जाता है

author-image
By Sulena Majumdar Arora
New Update
यूं ही आमिर खान को मिस्टर परफेक्ट नहीं कहा जाता है

आमिर खान अपने प्रत्येक फिल्म से युवाओं के मन पर बड़ा असर डालते हैं। अपनी पिछली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी उन्होंने खास तौर पर युवाओं को प्रभावित किया।इस फिल्म के रिलीज के बाद से लेकर अब तक उन्हें सोशल मीडिया से प्रशंसकों के ढेर सारे मैसेजेस आ रहे हैं, जिसमें सबका लगभग एक ही कहना है कि वे सब उस फिल्म के अंदर छुपे सोच को समझ रहे हैं। वे आमिर से यह भी बता रहे हैं कि कैसे इस फिल्म ने उन्हें मोटिवेट और एनकरेज किया।

फिल्म दिखाकर अपने मन की बात समझा देते हैं आमिर

इन युवा फैंस ने अमीर से बताया कि आमिर ने बड़ी खूबी से नौजवानों के एस्पिरेशन तथा स्ट्रगल को फिल्म में पिरोया है। अब जब भी उनके पेरेंट्स उन्हें समझने में गलती करते हैं तो वे उन्हें यह फिल्म दिखाकर अपने मन की बात समझा पाते हैं। ये युवा दर्शक, आमिर को इस तरह की यूनिक और लीक से हटकर विषय (जिसमें युवाओं टीनएजर्स के सपने और उम्मीदें आकांक्षाए को रेखांकित किया है) पर फिल्म बनाने के लिए बार-बार धन्यवाद देते जा रहे हैं। युवाओं के मनोदशा की सही नब्ज और भावनाओं पर उंगली रखने वाले आमिर यूं ही मिस्टर परफेक्ट नहीं कहे जाते।

Advertisment
Latest Stories