Advertisment

Kantara 2 Update: 'कांतारा 2' के प्लॉट को लेकर ऋषभ शेट्टी का बड़ा खुलासा

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kantara 2

Kantara 2 Update: साल 2022 कन्नड़ सिनेमा के लिए खास रहा. फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था और इसके बाद आई फिल्म 'कांतारा' (Kantara) ने रिकॉर्ड तोड़े और एक अलग ही इतिहास रचा. शुरुआत में केवल कन्नड़ में रिलीज़ हुई, बाद में फिल्म को हिंदी और अन्य भाषाओं में रिलीज़ किया गया. इस फिल्म ने ऋषभ शेट्टी को रातों रात स्टार बना दिया था. जनवरी के महीने में 'कांतारा' ने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए हैं.

Advertisment

जल्द पर्दे पर आएंगी 'कांतारा 2'

अभिनेता निर्देशक ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) और होम्बले फिल्म्स के संस्थापक विजय किरगंदूर (Vijay Kirgandur) ने इस अवसर पर एक भव्य उत्सव मनाया. इसी बीच 'कांतारा 2' को लेकर ऋषभ शेट्टी ने कमेंट किया. ऋषभ ने बताया कि 'कांतारा 2' ओरिजिनल फिल्म का प्रीक्वल होगी. जल्द ही फिल्म पर्दे पर आएगी. इस बारे में ऋषभ ने कहा, "अभी जो आपने देखा वह दूसरा भाग था. इस फिल्म का प्रीक्वल यानी पार्ट 1 अगले साल रिलीज होगा. यह विचार मेरे मन में  'कांतारा' की शूटिंग के दौरान आया था, क्योंकि कहानी का एक लंबा इतिहास है. फिलहाल हम इस फिल्म के प्लॉट के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. अभी इसके बारे में और कुछ कहना मुश्किल है".

इतने बजट में बनी थी 'कांतारा'

'कांतारा' महज 16 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है, लेकिन इसकी सफलता और दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए इसके प्रीक्वल के लिए बड़े बजट के साथ फिल्म को और भी भव्य बनाने की चर्चा है. ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ का कलेक्शन किया. अब दर्शक अगले साल आने वाली 'कांतारा 2' को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Advertisment
Latest Stories