Lata Mangeshkar Birthday Special : लता मंगेशकर के ये सदाबहार गाने जो आज भी करते हैं दर्शकों के दिलों पर राज

author-image
By Asna Zaidi
Lata Mangeshkar Birthday Special : लता मंगेशकर के ये सदाबहार गाने जो आज भी करते हैं दर्शकों के दिलों पर राज
New Update

Lata Mangeshkar Birthday Special: भारत की लोकप्रिय संगीतकार लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने हर किसी के दिल को छुआ है. वहीं आज 28 सितंबर 2023 को उनका 94वां जन्मदिन (Lata Mangeshkar Birthday) सेलिब्रेट किया जा रहा हैं. लता मंगेशकर जी ने अपने जीवनकाल में 50,000 से अधिक गाने गाए हैं. संगीत में उनके योगदान के लिए, उन्हें भारत रत्न, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और पद्म भूषण सहित अन्य उल्लेखनीय सम्मानों से सम्मानित किया गया. ऐसे में आज  लता मंगेशकर  के जन्मदिन पर आइए आपको उनके सदाबहार गानों के बारे में बताएंगे जो आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं.

अजीब दास्तां है ये

video credit- HD Song Bollywood

?si=k-qSTYf9lAhRaGCp

1960 में लता मंगेशकर द्वारा गाया गया अजीब दास्तां है ये (Ajeeb Dastan Hai Yeh) गाना  आज भी सुपरहिट है. यह गाना राजकुमार और मीना कुमारी पर फिल्माया गया था. यह गाना लता दीदी के सबसे लोकप्रिय गानों में से एक माना जाता है.

लग जा गले

video credit- music collection

?si=EFdQBw9qjIeD2guC

लग जा गले  (Lag Ja Gale) गाने की धुन में हर कोई खो जाता है और ये गाना दिल की चाहत को अनोखे अंदाज में बयां करता है. लग जा गले लता मंगेशकर के करियर के सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले गानों में से एक है . यह गाना 1964 की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म वो कौन थी से है? और इसकी रचना मदन मोहन ने की थी जबकि गीत राजा मेहंदी अली खान ने लिखे थे.

एक प्यार का नगमा है

video credit- music collection

लता मंगेशकर की आवाज के जादू से सजे एक 'प्यार का नगमा है' गाने में संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया था. यह सदाबहार गाना 1972 की हिंदी फिल्म शोर का है.

जिया जले (दिल से)

video credit- ishtar music 

?si=yDG89964bPJJTBhV

1998 में मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने लता मंगेशकर के लिए यह चार्टबस्टर गाना 'जिया जले' (Jiya Jale) बनाया था. इस गाने में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा पर फिल्माया गया था. ये गाना लता दीदी के करियर का सबसे हिट गानों में से एक बन गया.

तुझे देखा तो (दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे)

video credit- YRF

?si=hZL5Z6swpH6psSc7

लता मंगेशकर द्वारा गाया गया रोमांटिक ट्रैक तुझे देखा तो (Tujhe Dekha To) दर्शकों के बीच सनसनी बनकर उभरा. लता दीदी ने ये गाना कुमार शानू के साथ गाया था. लता दीदी का ये गाना आज भी प्रेमियों की प्लेलिस्ट में शामिल है.

लता मंगेशकर का आखिरी गाना 

?si=AMbHWktuJwmxTiHL

#lata mangeshkar birthday #lata mangeshkar evergreen songs #lata mangeshkar most famous song #lata mangeshkar songs #lata mangeshkar old hindi songs #लता मंगेशकर ओल्ड हिंदी सॉन्ग्स #lata mangeshkar evergreen hit songs #singer lata mangeshkar #nightingale of bollywood #lata mangeshkar last song #evergreen singers of india
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe