बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। दरअसल, फिल्म 'परमाणु' की टीम में आपसी मतभेद इस कदर बढ़ गया है कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा है। फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने एक्टर और सह निर्माता जॉन अब्राहम के खिलाफ FIR दर्ज करवायी है।
खबर है कि प्रेरणा अरोड़ा ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में जॉन पर धोखाधड़ी, विश्वासघात, पैसों के दुरुपयोग और कॉपीराइट उल्लंघन संबंधी मामले दर्ज करवाए हैं। प्रेरणा ने जॉन की कंपनी जेए एंटरटेनमेंट के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया है।
जॉन अनप्रोफेशनल। विहेवियर कर रहे हैं
प्रेरणा ने बताया कि जॉन ने फिल्म के हित को दरकिनार करते हुए पैसों को ज्यादा तवज्जो देते हुए विश्वासघात किया है। उन्हें 30 करोड़ रुपए से ज्यादा का पेमेंट किया जा चुका है, उसके बावजूद बचे हुए एक-दो करोड़ के लिए जॉन जिद्दी रवैया अपनाते हुए फिल्म के खिलाफ जा रहे हैं, जो अनप्रोफेशनल।
वहीं दूसरी तरफ जॉन की ओर से प्रकाशित पब्लिक नोटिस में कहा गया कि उन्होंने सहयोगी प्रोडक्शन हाउस क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ फिल्म संबंधी सभी एग्रीमेंट कैंसल कर दिए हैं, लेकिन सहयोगी प्रोडक्शन हाउस ने इसे गलत और अवैध बताया था। जॉन के प्रोडक्शन हाउस ने एक नया बयान जारी करते हुए कहा कि उनके द्वारा डील रद्द किया जाना सही है।
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से प्रेरणा अरोड़ा और जॉन अब्राहम के बीच खटपट चल रही थी और प्रेरणा ने मीडिया में जॉन के खिलाफ बयान दिए थे। प्रेरणा के बयानों के जवाब में अब तक जॉन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>