बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बीएमसी द्वारा तोड़ दिए जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार की जमकर आलोचना हो रही है।सोशल मीडिया पर इसे बदले की भावना से लिया गया एक्शन बताया जा रहा है और ज़ाहिर है ऐसा लगता भी है।महाराष्ट्र सरकार की इस हरकत के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने कड़ी नाराजगी जताई और जमकर अपनी राय पेश की।अनुपम खेर ने कहा कि मुझे अफ़सोस है।दिया मिर्ज़ा का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही ग़लत है।
?s=19
अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा ‘गलत गलत गलत है। इसको Bulldozer नहीं Bullydozer कहते हैं। किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना रनौत के घर पर नहीं बल्कि मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ है। अफसोस अफसोस अफसोस है।’
?s=19
?s=19
?s=19
?s=19
ये सभी रिएक्शन बीएमसी द्वारा कंगना के बांद्रा स्थित ऑफिस को तोड़ दिए जाने के बाद आए हैं।बीएमसी ने पहले तो कंगना के ऑफिस के गेट पर एक अवैध निर्माण का नोटिस चिपकाया और थोड़ी देर बाद ही हथौड़ा लेकर कंगना के ऑफिस पहुँच गए।जिसके बाद BMC ने कंगना के आफिस के भीतर तोड़फोड़ की।