Bollywood Remakes of South-Indian Films: बॉलीवुड (Bollywood) सिनेमा इंडस्ट्री में अब हर फिल्म का रीमेक बनाने का ट्रेंड चल रहा है. आज के समय में सबसे ज्यादा साउथ फिल्मों (South Indian movies) का रीमेक बनाया जाता हैं क्योंकि साउथ की फिल्में दर्शकों को सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आएं है साउथ फिल्मों की लिस्ट जिनका बॉलीवुड में हिंदी रीमेक (South Hindi Remake) दर्शको को आने वाले समय में देखने को मिलेगा.
नीचे देखिए साउथ हिंदी फिल्मों की लिस्ट
Anniyan/ Anniyan
साउथ निर्देशक शंकर अपनी 2005 की ब्लॉकबस्टर 'अन्नियां' में चियान विक्रम मुख्य किरदार में नजर आएं. अब साउथ फिल्म 'अन्नियां' की हिंदी रीमेक रणवीर सिंह नजर आएंगे. साइकोलॉजिकल थ्रिलर में, रणवीर चियान विक्रम की जगह लेंगे और ट्रिपल भूमिका निभाएंगे.
Ala Vaikunthapurramuloo/ Shehzada
'पुष्पा : द राइज' के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना चुके हैं.अल्लू अर्जुन की साल 2020 की स्मैश-हिट, पारिवारिक कॉमेडी साउथ फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' (Ala Vaikunthapurramuloo) की हिंदी रीमेक 'शहजादा' में कार्तिक आर्यन, कृति सनोन नजर आएंगे.
Driving License/ Selfiee
पृथ्वीराज स्टारर साल 2019 की कॉमेडी-ड्रामा 'ड्राइविंग लाइसेंस' (Driving License) की हिंदी रिमेक 'सेल्फी' (Selfiee) आने को तैयार है.इस फिल्म में अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म को 'गुड न्यूज' के निर्देशक राज मेहता निर्देशित करेंगे जोकि 2023 में रिलीज होगी.
Kaithi/ Bholaa
साल 2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'कैथी' के हिंदी रीमेक (Kaithi Hindi Remake) की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में अजय देवगन (AJay Devgn) मुख्य भूमिका में हैं. कैथी के हिंदी रीमेक का नाम 'भोला' है. फिल्म में अजय देवगन अभिनेता कार्थी द्वारा निभाए गए किरदार को निभाएंगे.
Soorarai Pottru/ Soorarai Pottru
तमिल अभिनेता सूर्या की 2020 की रिलीज़ 'सूररई पोटरु' ने मेलबर्न के भारतीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है। अब इस साउथ फिल्म के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी एयरलाइन सेवा शुरू करने की इच्छा रखता है, लेकिन उसे अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करना होगा.