/mayapuri/media/post_banners/5aa282af254ac11976ddb6f13c2392a0473c312ada80e193360ba5a1d4ac3506.jpg)
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' को लेकर सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। सलमान खान अपनी फिल्म के प्रमोशन और साथ ही राधे की शूटिंग में काफी बिज़ी हैं, लेकिन इतने बिज़ी शेड्यूल के बाद भी सलमान अपने फेंस और करीबियों को समय देना नहीं भूलते।
/mayapuri/media/post_attachments/46144c73bd303fca690cd0297f0ba3558174a5f958d8ef47a7b6fb908c7d358e.jpg)
जी हां दरअसल इस बिज़ी शेड्यूल के बीच में से वक्त निकालर वो अपने मेकअप आर्टिस्ट राजूभाई के बेटे की शादी में पहुंचे। शादी समारोह के दो वीडियो सामने आए हैं जिसमें सलमान खान दबंग अंदाज में शादी के पंडाल में एंट्री करते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में वो दूल्हा दुल्हन के साथ स्टेज पर फोटो क्लिक करवा रहे हैं।
सलमान की एंट्री के साथ उनकी ही फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का गाना 'स्वैग से स्वागत' चल रहा था और लोग उनके सामने से लोगों को हटा रहे थे। वीडियो में समलान के साथ उनके बॉडीगॉर्ड शेरा भी नजर आ रहे हैं। शेरा हमेशा सलमान के साथ उनके साये की तरह रहते हैं। आपको बता दें कि सलमान और अरबाज़ की फिल्म 'दबंग 3' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
फिल्म 20 दिंसबर को रिलीज हो रही है। 'दबंग 3' सलमान की 'दबंग' फ्रेंचाइज़ी का तीसरा पार्ट है। इस फिल्मे सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, महेश मांजरेकर और उनकी बेटी सई मांजरेकर भी नजर आएगी। सई इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। सई के अलावा 'दबंग' फ्रैंचाइज़ी की इस फिल्म में साउथ इंडियन एक्टर किच्चा सुदीप भी पहली बार सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitterऔर