/mayapuri/media/post_banners/887a817bfc5690f99068137e6da484f9f5fb467f85a9495234a077fa4248ca11.jpg)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmāstra: Part One – Shiva) में अपने शानदार कैमियो के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं शाहरुख खान के फैंस उनके लीड रोल वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसके लिए शाहरुख खान काफी मेहनत भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि शाहरुख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर बिजी हैं. अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है.
/mayapuri/media/post_attachments/a1bf26ca5221d9987e7df653ea76f7b410c191262809c0dcf471c593aa8154a0.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग में 200 और महिलाएं शामिल होंगी. शाहरुख खान इस हफ्ते चेन्नई में एटली कुमार (Atlee Kumar) के निर्देशन में बनने वाली फिल्म जवान के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगे.
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'जवान' के अलावा डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगे.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)