/mayapuri/media/post_banners/1ab7700d890b5669a3da98debeb72ba4609ad0357752e84151122860c1bbc85d.jpg)
बॉलीवुड स्टार किड डेब्यू करने के बाद चाहते है की वो बड़े बैनर के साथ काम करें और बॉलीवुड के तीनो खानों के साथ कम करें. लेकिन बॉलीवुड के एक ऐसी स्टार किड है जिसने हाल ही में डेब्यू किया है. जहाँ सब तीनो खान खान के साथ काम करने की सोचते है वहीँ अनन्या पांडे शाहरुख़ के साथ काम नही करना चाहती है. इसकी वजह है की अनन्या पांडे शाहरूख खान को पिता समान मानती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/efb55b647c0bad88328ec7d9f395b44fde3dfbeff421b0c31c3c9f5062e73db1.jpg)
अनन्या ने बताया कि उनकी लाइफ में कौन सबसे ज्यादा अहमियत रखता है। फिल्म इंडस्ट्री में अनन्या के कई दोस्त हैं, जिनमें शाहरुख की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर शामिल हैं। लेकिन बहुत ही ऐसे कम लोग होते हैं जो फैमिली की तरह होते हैं। हालांकि इस मामले में अनन्या खुद को लकी मानती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/2872ee7a5784ab8dcaaded8790ec5bc57c24f26ee81ef7a1534ea5daa0cbf4dd.jpg)
अनन्या ने कहा कि बॉलीवुड में कई लोग उनके करीबी हैं, लेकिन शाहरुख स्पेशल हैं। शाहरुख उनके पिता समान हैं। इसलिए वो स्क्रीन पर उनके साथ रोमांस नही कर सकती. वैसे अनन्या ने यह भी बताया की शाहरुख उनके पिता चंकी पांडे के बेस्ट फ्रेंड हैं और बेहद ख्याल रखते हैं। आपको बता दें की अनन्या जल्द ही कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति, पत्नी और वो' के रीमेक में नजर आएंगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)