Advertisment

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शाही शादी में शामिल हुए बॉलीवुड स्टार्स, देखें फोटोज़

author-image
By Sangya Singh
New Update
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शाही शादी में शामिल हुए बॉलीवुड स्टार्स, देखें फोटोज़

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल कल शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंध बन गए। इस शादी में बॉलीवुड से बहुत से गेस्ट शामिल हुए। इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड स्टार्स का अलग ही अदांज दिखा। ये शादी मुंकेश अंबानी के घर एंटीलिया में हुई जहां बॉलीवुड जगत से लेकर देश-विदेश से कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इसके अलावा शादी में सभी बॉलीवुड सेलेब्रिटी बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे।

शादी में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल गोल्डन कलर के मैंचिंग कपड़ो में नजर आया। ईशा ने जिस डिजाइन की चुन्नी ओढ़ रखी थी, आनंद ने उसी डिजाइन की शेरवानी पहनी थी। दोनों ही शादी की तस्वीरों में किसी राजकुमार और राजकुमारी से कम नहीं लग रहे थे। आइए आगे आपको दिखाते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स इस ग्रैंड वेडिंग में किस लुक में नज़र आए।

इस शादी में एक ओर दीपिका ने रेड कलर के ब्लाउज के साथ गोल्डन साड़ी पहनी तो दूसरी ओर उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह ने सिल्वर मैट साइन कलर की शेरवानी पहनी थी। फिलहाल दोनों एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे लग रहे थे।

Ranveer Singh, Deepika Padukone Ranveer Singh, Deepika Padukone

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी ईशा की शादी में अपने खास अंदाज में नजर आए। प्रियंका ने पीच कलर का लहंगा पहना था तो निक ने ब्लैक कलर के कोट-पैंट के साथ व्हाइट शर्ट पेयर की थी। शादी में एंट्री लेते वक्त प्रियंका और निक एक-दूसरे की आंखों में ही देखते रहे।

Priyanka Chopra, Nick Jonas Priyanka Chopra, Nick Jonas

वहीं आलिया इस शादी में अकेले ही शिरकत करते दिखीं। हालांकि की बीते दिनों आलिया हर जगह अपने रणबीर कपूर संग ही नजर आती रहीं पर यहां उन्होंने अकेले ही एंट्री ली। क्रीम कलर के ब्लू एंब्राइडेड लहंगे में वो काफी खूबसूरत लगीं।

Alia Bhatt Alia Bhatt

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन शादी में बेहद रॉयल अंदाज में पहुंचे। ऐश्वर्या ने चंदेरी प्रिंट में मरून कलर की साड़ी पहनी थी वहीं अभिषेक बच्चन ने ब्लैक कलर का सफारी सूट पहन रखा था। आराध्या की बात की जाए तो वो ऑरेंज कलर के लहंगे सबसे क्यूट लगीं।

Aishwarya Rai Bachchan, Aaradhya Bachchan, Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Bachchan, Aaradhya Bachchan, Abhishek Bachchan

सैफ अली खान पत्नी करीना संग क्रीमी गोल्डन कलर के मैचिंग कपड़ों में नज़र आए। सैफ हमेशा की तरह अपने नवाबी स्वैग में दिखे तो करीना भी किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं। वहीं करिश्मा ने भी व्हाइट रंग की गोल्डन प्रिंटेड साड़ी पहनी थी।

सुपरस्टार रजनीकांत भी इस ग्रैंड वेडिंग में अपनी पत्नी लता के साथ नजर आए। रजनी अपनी पत्नी के साथ बिल्कुल सिंपल लुक में दिखे। दरअसल रजनी ने व्हाइट कलर का कुर्ता-पाजामा और उनकी पत्नी ने ब्राउन कलर की टूटोन साड़ी पहनी थी।

Rajinikanth RajinikanthRajinikanth Rajinikanth

वहीं सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजली और बेटे अर्जुन संग नजर आए। सचिन ने रेड शिमर कुर्ता और गोल्डन पाजामा पेयर किया था वहीं उनकी पत्नी अंजलि ने गोल्डन कलर की टूटोन साड़ी पहनी थी। हालांकि उनके बेटे अर्जुन काफी सिंपल दिखाई दिए। अर्जुन ने ग्रे कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट पठानी पाजामा पहना था।

Sachin Tendulkar, Anjali Tendulkar, Arjun Tendulkar Sachin Tendulkar, Anjali Tendulkar, Arjun TendulkarJahnvi Kapoor Jahnvi KapoorSidharth Roy Kapur, Alia Bhatt Sidharth Roy Kapur, Alia BhattShilpa Shetty Shilpa ShettySuniel Shetty, Mana Shetty Suniel Shetty, Mana ShettyMahesh Bhupati, Lara Dutta Mahesh Bhupati, Lara DuttaGeeta Basra, Harbhajan Singh Geeta Basra, Harbhajan SinghGauri Khan Gauri KhanPranab Mukherjee Pranab MukherjeePranab Mukherjee Pranab MukherjeeRajnath Singh Rajnath SinghP. Chidambaram P. ChidambaramAnil Kapoor Anil KapoorJackie Shroff Jackie ShroffShabana Azmi, Javed Akhtar Shabana Azmi, Javed AkhtarMamta Banerjee Mamta BanerjeeAnil Thadani, Raveena Tandon Anil Thadani, Raveena TandonKhushi Kapoor, Boney Kapoor, Jahnvi Kapoor Khushi Kapoor, Boney Kapoor, Jahnvi KapoorHazel Keech, Yuvraj singh Hazel Keech, Yuvraj singhMadhuri Dixit, Sri Ram Nene Madhuri Dixit, Sri Ram NeneAmitabh Bachchan Amitabh BachchanSonam Kapoor, Anil Kapoor Sonam Kapoor, Anil KapoorJacqueline Fernandez Jacqueline FernandezKiara Advani Kiara AdvaniKiran Rao, Aamir Khan Kiran Rao, Aamir KhanMukesh Ambani Mukesh Ambani

publive-image

Anil Kapoor Anil Kapoor

publive-image

Advertisment
Latest Stories