Advertisment

ईशा अंबानी की शादी में अमिताभ, आमिर सहित कई बॉलीवुड स्टार्स ने मेहमानों को परोसा खाना

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
ईशा अंबानी की शादी में अमिताभ, आमिर सहित कई बॉलीवुड स्टार्स ने मेहमानों को परोसा खाना

ईशा अंबानी की शादी से जुडी लगातार कोई न कोई खबर सामने आ ही जाती हैं। हालही में एक बड़ी ही दिलचस्प खबर सामने आई हैं जी हां हाल ही में एक ऐसा विडियो सामने आया है जिसमें अमिताभ बच्चा और आमिर खान ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की शादी में मेहमानों को खान परोसते नजर आ रहे हैं।

Advertisment

बतादे यह वीडियो सोशल साइड पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं इस वीडियो के बाद कुछ ऐसी ही तस्वीरे भी सामने आई हैं। जिसमे ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्य बच्चन, अभिषेक बच्चन और शाहरुख़ खान भी मेहमानों को खाना परोसते नजर आये हैं।

बता दें इन तस्वीरों में शाहरुख खान मेहमानों को खाना परोसते हुए उनसे बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान इन तस्वीरों में परफेक्ट लड़की वाले नजर आ रहे हैं। वैसे भी शाहरुख को बॉलीवुड में सबसे अच्छे मेहमाननवाज़ लोगों में गिना जाता है। साथ ही एक तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन भी मेहमानों को मिठाई परोसती हुई नजर आ रही हैं। उनके साथ उनकी बेटी आराध्या भी अपनी मम्मी की मदद करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही अभिषेक बच्चन भी मेहमानों को खाना परोसते दिखाई दिए।

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1073610041767456769&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fnews-from-bollywood%2Fbollywood-stars-amitabh-bachchan-shah-rukh-khan-and-others-served-food-to-guests-at-isha-ambani-wedding%2Farticleshow%2F67101850.cms

हालांकि इन तस्वीरों को देख ऐसा अनुभव हो रहा हैं, मानो पूरा बॉलीवुड ईशा अंबानी की शादी में लड़की वाला बन गया हो। बता दें कि यह शादी 12 दिसंबर को मुंबई में मुकेश अंबानी के घर ऐंटीला में हुई थी। इस शादी से पहले उदयपुर में प्री-वेडिंग के फंक्शन भी हुए थे जिसमें अंबानी परिवार के नजदीकी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलिवुड के बड़े सितारों के अलावा बियॉन्से भी परफॉर्म करने के लिए इंडिया आई थीं।

बतादे  शुक्रवार को ईशा और आनंद ने अपनी शादी का रिसेप्शन रखा था जिसमें दिया मिर्जा, बमन इरानी, हेमा मालिनी, जितेंद्र, एकता कपूर, कार्तिक आर्यन जैसे लगभग सभी बॉलिवुड सितारे मौजूद हुए थे।

Advertisment
Latest Stories