Advertisment

कीबा एक्स ऑल सेंट्स के लॉन्च पर बॉलीवुड सितारों का जलवा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कीबा एक्स ऑल सेंट्स के लॉन्च पर बॉलीवुड सितारों का जलवा

अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, गुलशन ग्रोवर, दलीप ताहिल, मुकेश छाबड़ा, प्रीति झंगियानी, परवीन डबास, रमेश सिप्पी, किरण जुनेजा सिप्पी, तनुश्री दत्ता, शिबानी कश्यप, ओंमकार कपूर, कृषिका लुल्ला, कोरियोग्राफर सनम जौहर, शीबा साबिर, पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया के साथ गौतम सिंघानिया, और कई अन्य सेलेब्स मुंबई के प्रतिष्ठित महालक्ष्मी रेसकोर्स में नीती गोयल और रिचबॉयज़ (गौरव पारिख, केतुल पारिख, अनुज चौग, विक्की चौग) के कीबा एक्स ऑल सेंट्स रस्टुरेंट के लॉन्च की शोभा बढ़ाई।

Advertisment
Latest Stories