आज के डिजिटल एज में, फिल्म प्रेमियों का अपने पसंदीदा स्टार्स के साथ डायरेक्टली बात करना आम होता जा रहा है। जब कोई स्टार फैन, अपने ट्विटर टाइमलाइन में, अपने फेवरेट स्टार्स के पर्सनल मैसेज पढ़ते हैं तो उनका खुशी से फूल कर कुप्पा हो जाना लाज़मी है। पिछले दिनों अक्षय के सारे फॉलोवर्स का हाल भी मारे खुशी के कुछ ऐसा ही हुआ, जब अक्षय ने अपने एक-एक फैन को, अपनी फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' के ट्रेलर लिंक के साथ पर्सनल ट्वीट मैसेज भेजा जिसमें उन्होंने लिखा था 'क्या आप स्वच्छ आजादी मूवमेंट में भाग लेने के लिए तैयार हैं?' साथ ही उन्होंने इस मुहिम को सपोर्ट करने के लिए उन सबको शुक्रिया भी किया। वाह!!! क्या बात है। अब वह जमाना गया, जब स्टार्स को उनके फैंस लोग, ऊंची ऊंची शीश महल के पार, दूर से देख कर आहें भरते थे और उनके बारे में कुछ जान पाने के लिए पत्र-पत्रिकाओं या पत्रकारों का सहारा लेते थे। लेकिन अब डिजिटल जमाने के चलते उन पुराने माध्यमों को 'धता' बता कर डायरेक्टली अपने आइडल्स से यह फैन जुड़ जाते हैं। पिछले साल जॉन अब्राहिम ने भी अपने डिजिटल सिग्नेचर के साथ प्रत्येक फॉलोअर को कस्टमाइज्ड मैसेज भेजकर सबको खुशी से भर दिया था। पिछली बार शाहरुख खान ने भी कमाल ही कर दिया जब 2 नवंबर को अपने बर्थडे पर शाहरुख खान ने उन सबको, (जिन्होंने उनको बर्थडे विश किया) पर्सनलाइज़्ड ट्वीट के द्वारा अपनी ताज़ातरीन फिल्म का ट्रेलर लिंक, रिटर्न गिफ्ट के तौर पर देते हुए लिखा 'थैंक यू फॉर द बर्थडे विश, मेरी तरफ से रिटर्न गिफ्ट पेश है।' जहां आज के सुपरस्टार्स, इस तरह अपने फैंस से डायरेक्ट मेल मुलाकात करते हैं वही पुराने समय के कई गोल्डन स्टार्स, इसे खास तवज्जो नहीं देते हुए कहते हैं 'तारे आसमान में ही शोभा देते हैं। अगर वे जमीन से नाता जोड़ने लगे तो टूटा हुआ तारा (उल्का) कहलाये जातें हैं।' उनके अनुसार उनके जमाने में फैंस उन्हें हसरत से देखते थे और आसमान की परी या देवदूत मानते थे। अब तो जैसे फैंस अपने आइडल स्टार्स के पीठ पर हाथ मारकर बैक स्लैपिंग करने को तैयार नजर आतें हैं।
शाहरुख, अक्षय, जॉन देते हैं अपने फैन्स को रिटर्न गिफ्ट्स
New Update