Advertisment

वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने B-Grade फिल्मों में भी किया काम (Bollywood Stars B-Grade Film)

author-image
By Sangya Singh
New Update
वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने B-Grade फिल्मों में भी किया काम (Bollywood Stars B-Grade Film)

B-Grade फिल्मों में भी काम कर चुके हैं ये बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars B-Grade Film)

Bollywood Stars B-Grade Film: हिंदी सिनेमा में हर तरह की फिल्में बनती हैं, जिनमें एक्शन से लेकर रोमांटिक तक और कॉमेडी से लेकर बायोपिक फिल्मों तक सभी तरह की फिल्में होती हैं। उन्हीं में से एक कैटेगरी बी-ग्रेड फिल्मों की भी है। लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है। तो आइए आपको बताते हैं, कि वो कौन से बॉलीवुड स्टार्स हैं, जिन्होंने बी-ग्रेड (Bollywood Stars B-Grade Film) फिल्मों में भी काम किया है...

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने B-Grade फिल्मों में भी किया काम (Bollywood Stars B-Grade Film)

Source: Indiatoday

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हॉलीवुड फिल्म जेम्स बॉन्ड पर आधारित बी-ग्रेड फिल्म (Bollywood Stars B-Grade Film) में काम कर चुके हैं।

ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar)

वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने B-Grade फिल्मों में भी किया काम (Bollywood Stars B-Grade Film)

Source: Songsuno

ईशा कोप्पिकर ने हसीना जैसी कई बी-ग्रेड फिल्मों (Bollywood Stars B-Grade Film) में काम किया और बोल्ड सींस भी दिए।

ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni)

वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने B-Grade फिल्मों में भी किया काम (Bollywood Stars B-Grade Film)

Source: Amazon

ममता कुलकर्णी ने Divine Temple Khajuraho नाम की एक बी-ग्रेड (Bollywood Stars B-Grade Film) फिल्म में काम किया। जिसमें उन्होंने कई सारे बोल्ड सींस भी दिए।

मनीषा कोईराला (Manisha Koirala)

वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने B-Grade फिल्मों में भी किया काम (Bollywood Stars B-Grade Film)

साल 2002 में मनीषा कोईराला ने एक छोटी से लव स्टोरी फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में एक लड़का खुद से ज्यादा उम्र की लड़क से प्यार करने लगता है।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने B-Grade फिल्मों में भी किया काम (Bollywood Stars B-Grade Film)

Source: Imdb

कैटरीना कैफ, जिनका नाम आज बॉलीवुड की ए लिस्ट एक्ट्रेसेस में गिना जाता है। उन्होंने अपना करियर बी-ग्रेड फिल्म से ही शुरु किया था। कैटरीना ने बी-ग्रेड फिल्म बूम से अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने काफी बोल्ड सींस भी दिए।

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna)

वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने B-Grade फिल्मों में भी किया काम (Bollywood Stars B-Grade Film)

Source: Rediff

अपने जीवन के आखिरी समय में राजेश खन्ना ने बी-ग्रेड फिल्म वफा में काम किया था।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)

वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने B-Grade फिल्मों में भी किया काम (Bollywood Stars B-Grade Film)

Source: Livemint

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को जब पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत थी, तो उन्होंने बी-ग्रेड फिल्म मिस लवली में काम किया था।

शक्ति कपूर (Shakti Kapoor)

वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने B-Grade फिल्मों में भी किया काम (Bollywood Stars B-Grade Film)

Source: Nettv4u

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर ने बी-ग्रेड फिल्म मेरी लाइफ उसकी वाइफ में काम किया है।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने B-Grade फिल्मों में भी किया काम (Bollywood Stars B-Grade Film)

Source: Nettv4u

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी कैटरीना कैफ के साथ बी-ग्रेड फिल्म बूम में काम कर चुके हैं।

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)

वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने B-Grade फिल्मों में भी किया काम (Bollywood Stars B-Grade Film)

Source: Nettv4u

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी बी-ग्रेड फिल्म Classic Dance Of Love में काम किया था।

नेहा धूपिया (Neha Dhupia)

वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने B-Grade फिल्मों में भी किया काम (Bollywood Stars B-Grade Film)

Source: Coolbuddy

नेहा धूपिया ने सोनू सूद के साथ बी-ग्रेड फिल्म शीशा में काम किया था।

प्रीति झिंगयानी (Preeti Jhangiani)

वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने B-Grade फिल्मों में भी किया काम (Bollywood Stars B-Grade Film)

Source: Songsuno

फिल्म मोहब्बतें में नज़र आ चुकीं प्रीति झिंगयानी ने हसीना स्मार्ट, सेक्सी, डेंजरस जैसी कई बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के इस दिग्गज सिंगर ने क्यों अमिताभ बच्चन के लिए गाना गाने से इनकार कर दिया था ? (Amitabh and Kishore Controversy)

Advertisment
Latest Stories