/mayapuri/media/post_banners/aebcdde463b5825fdae7467ccbd2f9404d2efa8f7f0bf73e7437d3aba55641c6.jpg)
देशभर में इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है जहां कपल्स एक दूसरे में डूबे हुए हैं और अपने घर बसा रहे हैं. अब ऐसे में बॉलीवुड कैसे पीछे रहने वाला है, साल 2023 शुरू होते ही खबर है कि बॉलीवुड के कई लव बर्ड्स शादी के पवित्र बंधन में बांधने वाले हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी
इन दिनों स्टार कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों काफ़ी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और आए दिन मीडिया के सामने स्पॉट भी किए जाते हैं, लेकिन दोनों अपने रिश्ते को लेकर कभी कुछ नहीं कहते ना ही पुष्टि करते हैं. फैंस दोनों स्टार्स की शादी के लिए बेहद एक्ससिटेड हैं और अब दोनों की शादी की तरीख़ भी सामने आ गई है.सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी इस साल 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं जिसका उनके फैंस को बेसबरी से इंतज़ार था वो दिन अब जल्द आने वाला है.
/mayapuri/media/post_attachments/825487dedde648b4427d0cc563925f2906b728e200630edadb453221815cb5c7.jpg)
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
लम्बे समय से एक दूसरे को डटे कर रहे अर्जुन और मलाइका आखिरकार अब अपने रिश्ते को लेकर अब सामने आ ही गए हैं. दरअसल, मलाइका अपने शो 'मूविंग इन विथ मलाइका' में अर्जुन और अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करती दिखी और दूसरी शादी की इच्छा भी जताती दिखी, जिसके बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि मलाइका और अर्जुन इस साल यानि 2023 में शादी कर सकते हैं और मलाइका कपूर खानदान की बहु बहुत जल्दी बन सकती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/da7d3d8dcc40950efbde095f2f9a941e4896bc1cbea38cad9fde76939864d50f.jpg)
के.एल राहुल और अथिया शेट्टी
राहुल और अथिया का रिश्ता भी किसी से नहीं छुपा है. दोनों ने अपने रिश्ते पर कभी कोई मोहर तो नहीं लगाई लेकिन दोनों एक दूसरे से प्यार का इज़हार सोशल मीडिया के ज़रिए करते रहते हैं. इन दोनों की शादी चर्चे भी फैंस के बीच ज़ोरो शोरों से चल रहे हैं और तो और शादी की तारीख़े भी अब मीडिया के सामने आ गई हैं. आपको बता दें, दोनों की शादी की डेट 21 से 23 जनवरी बताई जा रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/7c3171d3faed177f022e51187d025d2bd2c6fac18526583479eb05ef7e2109fe.jpg)
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस 15 में मिले तेजस्वी और करण टीवी का काफी पॉपुलर कपल माना जाता है. दोनों आए दिन मीडिया के कैमरा के आगे स्पॉट भी किए जाते हैं और तो और सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं. तेजस्वी और करण को एक दूसरे को हालही में ही डेट करना शुरू किया था इसे पहले की बात करें तो करण अनुशा दांडेकर काफी लम्बे समय से रिलेशनशिप में थे लेकिन आज कल तेजस्वी और करण की शादी के चर्चे आज कल ज़ोरो पर हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/b69599d166420cb2ecf4818f2da07e27000392fa0faac40d50f7b4a42f405fd3.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)