Advertisment

नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर विलन महेश आनंद

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर विलन महेश आनंद

बॉलीवुड के चर्चित विलंस में से एक नाम था महेश आनंद का जिन्होंने मजबूर', शहंशाह' और 'विश्वात्मा' जैसी फिल्मों में बतौर विलेन नजर आये। आज उन्होंने अपने यारी रोड स्थित घर में अंतिम सांस ली। उनकी मौत के पीछे की वजह अभी साफ़ नहीं है। लेकिन रिपोर्ट्स में कार्डिएक अरेस्ट का अनुमान लगाया जा रहा है। महेश की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया। फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहे थे महेश

Advertisment

महेश आनंद ने 18 साल तक फिल्मों से दूर रहने के बाद महेश आनंद ने प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी की फिल्म 'रंगीला राजा' साइन की थी। खबरों की मानें तो बीच के ये 18 साल वे फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझते रहे। खुद महेश ने एक इंटरव्यू में कहा था, '18 साल तक किसी ने मुझे साइन नहीं किया। लेकिन भगवान दयालु इंसान के रूप में आया और मुझे छोटा सा रोल ऑफर किया। यह इंडस्ट्री में वापसी का पत्थर है। दरअसल, अब तक यह मुझे नहीं लगा था। क्योंकि मैं 18 साल से अकेला रह रहा था, न काम था और न ही पैसा। मैंने पहलाजजी के साथ 1994 में 'अंदाज' और 1989 में 'आग का गोला' में काम किया था।'

Advertisment
Latest Stories