केआरके की अपील पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को भेजा नोटिस By Pragati Raj 16 Sep 2021 | एडिट 16 Sep 2021 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर सलमान खान की फिल्म राधे की रिलीज के बाद फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके ने फिल्म और सलमान के खिलाफ कुछ अपमानजनक कमेंट की थी। जिसके लिए सलमान के वकील द्वारा उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान को नोटिस जारी कर केआरके की याचिका पर जवाब मांगा है। KRK ने दायर याचिका में निचली अदालत के उस आदेश को रद्द करने की अपील की है, जिसमें KRK पर सलमान, उनकी फिल्मों या कंपनी पर किसी भी तरह का बयान देने पर रोक लगाई गई थी। कमाल आर खान खुद को फिल्म क्रिटिक कहते हैं। उनका कहना है कि एक दर्शक को फिल्म और उसके किरदारों पर कमेंट करने से रोका नहीं जा सकता है। इस मामले में गुरुवार को जस्टिस एएस गड़करी की बेंच ने सलमान खान, उनकी प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान वेंचर्स और कई सोशल मीडिया इंटरमिडिएट्रीज को नोटिस भेजा है। और उनसे केआरके की याचिका का जवाब देने कहा गया है। दरअसल कमाल ने अपनी याचिका में आगे कहा है कि कोर्ट को इस तरह का आदेश जारी नहीं करना चाहिए था। कोर्ट ने उन्हें सलमान पर पर्सनल कमेंट करने से रोका है, तो ऐसे में वो उनकी फिल्मों पर भी कमेंट नहीं कर पाएंगे। #Salman Khan #KRK #Bombay High Court हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article