/mayapuri/media/post_banners/0f386c2ef148d8597497565505bf611062fddc42fd7da4e340a7743db29ab221.jpg)
बीते समय पहले सलमान खान स्टार्र फिल्म नो एंट्री के सीक्वल को लेकर मीडिया में खूब चर्चा थी. जिसके चलते बताया जा रहा था कि जल्द ही प्रोड्यूसर बोनी कपूर नो एंट्री 2 लेकर आएंगे. हालांकि बोनी ने इन खबरों पर विराम भी लगा दिया था.
/mayapuri/media/post_attachments/76d0da02f68795a130ef0c34a2206f81aafab53579a4df638d3af2ca40da4c20.jpg)
जिसके बाद अब खुद बोनी कपूर ने नो एंट्री के सीक्वल बनाने की बात कंफर्म की
जी हां बतादे, सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान के कॉमेडी से सजी फिल्म नो एंट्री का सीक्वल जल्द ही बनने वाला है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक बोनी कपूर ने इस बात को खुद कंफर्म किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/d1861079ff2ff8b6cf999c8c9367416f83f05f775bc5ae4ae19c3afeee43b516.jpg)
स्पॉटबॉय से बातचीत में बोनी ने कहा, 'हां नो_एंट्री 2 बिल्कुल बनेगी. मैं नहीं जानता कि इसे कब शुरू करूंगा. लेकिन फाइनली मैंने अनीस बज्मी के साथ स्क्रिप्ट तैयार कर ली है. यह फिल्म मेरे लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि जब नो एंट्री आई थी, तब मैंने इसे खुद के दम पर रिलीज किया था और पूरी टीम डाउटफुल थी, और बाकी तो सब जानते ही हैं.'
/mayapuri/media/post_attachments/3aaff423f23141f2aae2d2aa63c3899f698f808a6484ab53080668f351390a6f.jpg)
बोनी ने आगे कहा, 'नो एंट्री 2, नो एंट्री से 10 गुना ज्यादा मजेदार होगी. यह आपको बहुत हंसाएगी. पहले पार्ट की तरह यह दूसरा पार्ट बस एंटरटेनमेंट के लिए नहीं है. इस फिल्म में भी एक मैसेज छिपा है.' इस मल्टीस्टारर फिल्म के कास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन फिल्म में अनिल कपूर लीड कैरेक्टर्स में से एक होंगे यह निश्चित है. उम्मीद है बोनी कपूर और अनीस बज्मी जल्द ही फिल्म को ऑफिशियली अनाउंसमेंट करेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/59fdbcfb6d0b7bb5a8eedede753d7112caaf248a88f50ad62d9f0b71fd2bb5c3.jpeg)
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'नो_एंट्री 2' में अर्जुन कपूर भी नजर आ सकते हैं अगर ऐसा है तो सलमान का फिल्म से जुड़ना हो सकता है मुश्किल.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)