/mayapuri/media/post_banners/7badd4cc9baced83f00360b1ddcd4841393d2ca8c703c3f715c4437f0b75e200.jpg)
बॉलीवुड के नए कपल्स में से एक अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिलेशनशिप काफी ज्यादा चर्चा में है वहीं दूसरी तरफ अर्जुन के लिए सलमान खान की तरफ से कुछ अच्छे संकेत नहीं मिलते नज़र आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ने न सिर्फ अर्जुन कपूर बल्कि बोनी कपूर के खिलाफ भी एक बड़ा कदम उठाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने अर्जुन कपूर और उनके पिता बोनी कपूर को अपने घर पर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. खबरों की मानें तो जबसे मलाइका और अर्जुन कपूर के बीच बढ़ती नजदीकियों की खबरें तेज़ हुई हैं तब से सलमान और अर्जुन के रिश्ते में खटास पड़ना शुरू हो गयी है. वहीं अब ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि सलमान खान ने बोनी कपूर की 'वांटेड 2' और 'नो एंट्री में एंट्री' को भी बिना कोई कारण दिए छोड़ दिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो अर्जुन ने जहां सलमान खान की बहन को भी डेट कर चुके हैं. अर्पिता से ब्रेकअप के बाद सलमान के भाई अरबाज़ की पत्नी मलाइका अरोड़ा से उनकी दोस्ती बढ़ने लगी. सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की एक साथ तस्वीरें भी काफी ज्यादा वायरल होती रहती हैं.