बॉलीवुड स्क्रिन पर सुपरस्टार अपने जलवें बिखेरते ही रहते हैं लेकिन इस बार आनें वाले कुछ महिनों में मिलेगी आपको सुपरस्टार्स की भरमार यानि की होगी एक के बाद एक आने वाली हैं सिनेमा जगत वो हिट जोड़ियां जिनको देखकर आपका दिल झूम उठेगा.
इस लिस्ट में सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर प्रभास और रणवीर सिंह अपने साथ बॉलीवुड़ की हसीन एक्ट्रेसेस के साथ एंट्री लेने वाले हैं.इसके साथ ही फिल्म में आपको भरपूर एक्शन, ड्रामा और रोमेंस जो कि हिंदी सिनेमा की रग-रग में हैं. आप इन सभी का पूरा मज़ा ले पाएंगे.
किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)
सलमान खान के फैंस के लिए ये अच्छी खबर हो सकती हैं जो की सलमान की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. फिल्म किसी का भाई किसी की जान जो की इस बार ईद के मौके पर यानि 21 अप्रेल 2023 को रिलीज होने वाली हैं. इस फिल्म में आपको सुपस्टार सलमान खान के साथ बेहद हसीन पूजा हेगड़े की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है. इस साथ ही सालमान खान की फिल्मों एक्शन की भरमार का तो आप अंदाजा लागा ही सकते हैं.
जवान (Jawan)
बॉलीवुड़ के किंग खान यानि शाहरुख खान भी अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म जवान में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान दोहरी भूमिका निभाने वाले हैं.जवान में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी स्क्रिन शेयर करते दिखने वाले हैं. एक्टर की इस फिल्म को फैंस 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में देख पाएंगे.
आदिपुरुष (Adipurush)
रामयण महाकाव्य पर आधारित फिल्म आदिपुरुष जो कि तेलुगु भाषा में फिल्माई गई है. इस फिल्म में प्रभास को राघव, कृति सनोन को जानकी और सैफ अली खान को लंकेश के रूप में देख पाएंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को बानाने में लगभग ₹ 500 करोड़ (US$66 मिलियन) तक की राशि खर्च की जा चुकी हैं. आदिपुरुष अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक हैं. फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं.
मैदान (Maidaan)
अजय देवगन भोला बनने के बाद जल्द ही मैदान में नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म बायोपिक पर आधारित एक स्पोर्ट्स ड्रामा हैं. फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा और प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं. अजय देवगन के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस प्रियमणि, रुद्रानी घोष और गिरिराज राव मुख्य भूमिका में नज़र आनें वाले हैं. मैदान सिमेमाघरों में 23 जून को दस्तक देने वाली हैं.
सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha)
कार्तिक आर्यन और क्रीती सेनन स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा की भी रिलीज डेट आ जुकी हैं. फिल्म 29 जून 2023 को दर्शको के बीच होगी. फिल्म एक म्यूजिकल रोमेंटिक ड्राम हैं जिसे समीर विद्वान्स नें डायरेक्ट किया हैं. एक्टर कार्तिक आर्यन जहां सत्यप्रेम यानि सत्तू की भूमिका निभाने वाले हैं. वहीं कियारा कथा देसाई के रोल में दिखेंगी. इसके साथ फिल्म में गिरिराज राव और सुप्रिया पाठक कार्तिक आर्यन के माता-पिता की भूमिका निभाते नज़र आने वाले हैं.
ड्रिमगर्ल 2 (Dream Girl 2)
कॉमेडी ड्रामा ड्रिमगर्ल 2 जो की फिल्म ड्रिमगर्ल का सिक्वल हैं. इस फिल्म में फैंस एक बार फिर से आयुष्मान खुराना को ड्रिमगर्ल के अवतार में देखेंगें. इस फिल्म के पहले सिक्वल में जहां नूशरत भरुचा नज़र आई थी वहीं इस बार फिल्म में अनन्या पांडे ने आपनी जगह बनाई हैं. साथ ही फिल्म में अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, सीमा पाहवा जैस दिग्गज कलाकार आपको हसाने आ रहें हैं.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani)
रोमेंटिक कॉमेडी के साथ राणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में 28 जुलाई 2023 को रिलीज होने वाली हैं. इस फिल्म में हिंदी सिनेमा जगत के पुराने और दिग्गज कलाकारों को भी आप देख पाएंगे. शादी के प्रीती जिंटा की बालीवुड़ में यह पहली फिल्म होगी इसके साथ ही मेगास्टार धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन जैस कलाकार भी एक्टिंग करते दिखेगें.