बॉक्स आफिस: धीरे धीरे दर्शकों के दिल मे उतरती जाएगी अहान शेट्टी की... "तड़प"

New Update
बॉक्स आफिस: धीरे धीरे दर्शकों के दिल मे उतरती जाएगी अहान शेट्टी की... "तड़प"

-शरद राय

धीरे धीरे सिनेमाघरों की रौनक बढ़ रही है। 'सूर्यवंशी', 'सत्यमेव जयते 3', 'अंतिम:द फाइनल ट्रुथ' और अब इस हफ्ते की सिनेमा घरों में रिलीज हुई फिल्म 'तड़प' ने कोविड महामारी की बंदी के बाद लोगों में उत्साह भर दिया है कि वे बड़े पर्दे पर एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठाएं। 'तड़प' पूरी की पूरी एक्शन- रोमांटिक फिल्म है। साजिद नाडियाडवाला निर्मित व मिलन लुथरिया निर्देशित इस फिल्म को एक्शन पसंद करनेवाले और लव स्टोरी पसंद करनेवाले दोनो प्रकार के दर्शक पसंद करेंगे।

publive-image

हमेशा ही बॉलीवुड फिल्मों की परंपरा रही है कि लव स्टोरी कथानक में नए चेहरों को ही पेश किया जाता है। इसबार फिल्म के नए चेहरे हैं सुनील शेट्टी के पुत्र- अहान शेट्टी जो पर्दे पर प्यार तो करते हैं लेकिन उनका प्यार है दीवानगी की हदतक जानेवाले- माचोमैन का प्यार! उनकी लव-बर्ड हैं तारा सुतरिया। कहानी एक सत्य घटना पर आधारित 2018 में बनी अजय भूपति की तेलुगु फिल्म RX 100 की रिमेक है। जिसकी पटकथा-संवाद को तैयार किया है रजत अरोरा ने।

publive-image

दोनो प्यार करने वाले पंछी ईशान (अहान शेट्टी) और रमीसा (तारा सुतरिया) मसूरी में मिलते हैं। ईशान को पाला है जिस आदमी ने वो वहां डैडी (सौरभ शुक्ला) के नाम से जाना जाता है और रमीसा लंदन की पीढ़ी लिखी एक राजनयिक (कुमुद मिश्रा) की बेटी है। प्यार का परवान चढ़ती इस कहानी में जो शुरू में साधारण प्रेम कहानी का ताना बाना रखती है, मध्यांतर के बाद फिल्म अचानक एक झटका देती है... अरे ये तो एक तरफा प्यार था! लड़की के लिए वो प्यार ही नही था। फिर तो लड़के के थहरा देने वाले एक्शन में दर्शक तड़प महसूस करते हैं।

publive-image

पहली फिल्म होने के वावजूद अहान का प्यार और गुस्सा देखने लायक है। तारा सुतरिया खूबसूरत लगी। प्रीतम का संगीत कहानी के अनुरूप है। सबसे खूबसूरत है फिल्म की फोटोग्रॉफी (रागुल एच धरूमन) कमाल की है। फिल्म के दूसरे सभी कलाकार सौरभ शुक्ला, कुमुद मिश्रा, राजेश खेरा, अमित साध, शरत सक्सेना आदि अपनी जगह ठीक परफार्म किए हैं लेकिन सब पर छाए हुए हैं अहान-जिनका सधा हुआ अभिनय देखकर लगता है पर्दे पर एक स्टार ने जन्म लिया। फिल्म में सबकी पसंद का भी ख्याल रखा गया है।

Latest Stories