सैफ अली खान की Jawaani Jaaneman ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif ali khan)और एक्ट्रेस अलाया फ़र्नीचरवाला(Alaya furniturewaala) की 'जवानी जानेमन'(Jawaani Jaaneman) आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गयी है।सैफ अली खान ने पिछली दो फिल्मों ' Laal Kaptaan 'और' Tanhaji: The Unsung Warrior' में काफ़ी सीरियस किरदार निभाया था ,उससे अलग हटकर इस फ़िल्म में सैफ अली खान कॉमेडी करते नज़र आ रहे है।
अलाया(Alaya) ने इस फिल्म के साथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। इस फिल्म में अलाया ने अपने रोल को बखूबी निभाया है। फिल्म Jawaani Jaaneman में सैफ अली खान(Saif ali khan) और अलाया फ़र्नीचरवाला(Alaya furniturewaala) के अलावा चंकी पांडेय(Chunky pandey) और तब्बू (Tabbu)भी मुख्य भूमिका में है। फिल्म में सैफ अली खान एक आशिक़ मिज़ाज और लापरवाह बाप 'जैज़'(Jazz) का रोल निभा रहे हैं । जिसकी उम्र 40 होने वाली है लेकिन वो अपनी ज़िन्दगी अकेले जीना चाहता है और इसलिए शादी भी नहीं करना चाहता है और पता चलता है कि उसकी खुद की एक 20 साल की बेटी है। इस फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ज़िन्दगी की बेफिक्री को दर्शाती हुई 'जवानी जानेमन' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पायी है। सैफ अली खान और अलाया फ़र्नीचरवाला की फिल्म ' जवानी जानेमन ' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन केवल 3.4 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है। फिल्म के मज़ेदार सांग्स और ट्रेलर को देखते हुए जो इस फिल्म से दर्शकों को उमीदें थी वो पूरी नहीं हो पायी है। देखते है फिल्म आने वाले दिनों में कमाल दिखा पाती है या नहीं।
20 साल बाद तब्बू के साथ फिल्म
आपको बता दें सैफ अली खान ''Jawaani Jaaneman'' के साथ फिर से तब्बू के साथ सिल्वर स्क्रीन पे नज़र आएंगे। सैफ अली खान ने 20 साल पहले आयी फिल्म' 'हम साथ साथ है '' में तब्बू के साथ बिग स्क्रीन शेयर की थी। तब्बू ने सैफ के साथ दोबारा स्क्रीन शेयर करने पर अपना अनुभव बताते हुए कहा - जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)एक अलग फिल्म है और सैफ के साथ काम करना बेहद मज़ेदार रहा। मैंने उनके साथ बीवी नंबर 1 में भी काम किया है पर उसमे हमारा साथ में कोई सीन नहीं था। सैफ का सेंस ऑफ़ हुमूर काफी अच्छा है मैं उनके साथ ऐसी और फिल्में करना चाहूंगी।