Advertisment

ट्विटर पर #BoycottAliaBhatt हुआ ट्रेंड, जानिए लोग क्यों ले रहे हैं Darlings को निशाने पर!

author-image
By Prerna Singh
ट्विटर पर #BoycottAliaBhatt  हुआ ट्रेंड, जानिए लोग क्यों ले रहे हैं Darlings को निशाने पर!
New Update

ट्विटर पर बॉयकॉट आलिया भट्ट हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. खबर लिखे जाने तक ये ट्रेंड भारत में टॉप के ट्रेंड्स में शामिल है.

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ 5 अगस्त को रिलीज होने वाली है. उसी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि ये फिल्म डोमेस्टिक वायलेंस को नॉर्मलाइज करती है. वो भी पुरुषों के खिलाफ.

एक यूजर ने लिखा- उम्मीद करते हैं कि नेटफ्लिक्स वाले डार्लिंग्स को बैन कर देंगे क्योंकि ये फिल्म डोमेस्टिक वायलेंस के पुरुष विक्टिम्स की भावना को आहत कर रही है. कई मीडिया आर्टिकल्स में छपा है कि ये फिल्म पुरुष विक्टिम्स का मज़ाक बना रही है और डोमेस्टिक वायलेंस को नॉर्मलाइज कर रही है.

कमोबेश अधिकतर ट्वीट्स का यही कहना है. आपको बता दें कि डार्लिंग्स में आलिया भट्ट के साथ शेफाली शाह और विजय वर्मा भी नज़र आएंगे. फिल्म को प्रोड्यूस भी आलिया कर रही हैं.

आप क्या सोचते हैं इस मुद्दे के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में बताइए. 

#bollywood news in hindi #actress alia bhatt #news in hindi #aalia bhatt #Darlings #Boy cott Alia Bhatt #BoycottAliaBhatt
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe