/mayapuri/media/post_banners/5b98878866b121bd6388ec399765f6f9293156b91c64979ab564467ea4453aa6.jpg)
इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स और बॉलीवुड फिल्में यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. हर दिन यूजर्स सेलेब्स की फिल्मों को बायकॉट कर रहे हैं, जिसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर अब #BoycottBrahmastra भी ट्रेंड करने लगा है, जिस पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का बयान सामने आया है.
#KareenaKapoor version 2.0 #AliaBhatt 🤣🤣🤣🤣#BoycottAliaBhatt#BoycottBollywood#BoycottBrahmastrapic.twitter.com/Om6YZJ5EZn
— Suman Rastogi (@SumanRastogi6) August 23, 2022
एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने कहा, "अगर आप मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो मुझे मत देखें". आलिया भट्ट का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसके बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. अब आलिया के इस बयान के बाद यूजर्स का कहना है कि वह अब फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का भी बायकॉट करेंगे. यहीं नहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स आलिया भट्ट को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस साथ ही सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के मीम्स भी जमकर शेयर किए जा रहे हैं.
देखें मीम्स
/mayapuri/media/post_attachments/e1dc412d80264722e02357d9b55ad7e4d88b8fe3eb80ac370f1b688b9384eb86.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/541312a7cfe9bca7b0009cfc70ede193af6a6dc67cb96b1cbfcc66136f68b9f4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/324536690d448f356f65e4241fb0fe73b09f1f299bf1495c40dcd2f02a8a2e7a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5c40d4c29f186890ca93ccbfc7001d7fc38d49efea047c06170e752ea683f403.jpg)
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की अगर हम बात करें तो यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, फिल्म में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही यह फिल्म 5 भारतीय भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)