Rasiya Song Out: ‘ब्रह्मास्त्र’ का नया सॉन्ग 'रसिया' हुआ रिलीज, देखेिए यहां

author-image
By Asna Zaidi
Rasiya - Brahmāstra
New Update

Rasiya Song Out: अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का नया सॉन्ग 'रसिया' (Rasiya) रिलीज हो गया है. वहीं 'ब्रह्मास्त्र' के फैंस इस फिल्म के सॉन्ग 'रसिया' का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद अब जाकर उनका इंतजार खत्म हो चुका हैं. इसके साथ ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

नीचे देखिए सॉन्ग 'रसिया'

आपको बता दें, रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस फिल्म में शिव और ईशा का मुख्य किरदार निभाया था. ब्रह्मास्त्र में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन (Nagarjuna) ने भी मुख्य किरदार निभाए हैं. वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के कैमियो ने फिल्म में जान फूंक दी है. इस फिल्म की कहानी ब्रह्मा यानी ब्रह्मास्त्र को हासिल करने के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस बड़े बजट की फिल्म को करण जौहर (Karan Johar) की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है.  

#Brahmastra #bollywood #Ranbir Kapoor #Akkineni Nagarjuna #Shahrukh Khan #bollywood news #Mouni Roy #film Brahmastra #trending google news #Amitabh Bachchan Google maps #about amitabh bachchan #Alia Bhat #Rasiya Song #Rasiya Song Out #latest google news #hindi google news #google news in hindi #google news hindi #google news #Amitabh Bachchan Brahmastra Movie
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe