जैसा कि 'ब्रह्मास्त्र' Brahmastra के लेखक- निर्देशक अयान मुखर्जी ने पहले ही बता दिया है कि इस फिल्म की कहानी तीन कड़ियों में पूरी होती है.यानी- फिल्म का तीन सिक्वेल बनना तय है. कहानी का पहला पार्ट 'ब्रह्मास्त्र:पार्ट 1-शिवा' Brahmastra: Part 1 shiva अब दर्शकों के सामने आचुका है. कहानी का दूसरा पार्ट 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2 देव' Brahmastra: Part 2- Dev बनाए जाने की तैयारियां शुरू हो रही हैं और तीसरे की प्लानिंग अभी दूर की बात होगी. हम यहां चर्चा कर रहे हैं दूसरे सीक्वल 'ब्रह्मास्त्र : 'पार्ट 2- देव' Brahmastra: Part 2- Dev की.अगले 3 साल में बनकर रिलीज होने की प्लानिंग वाली इस फिल्म के लीड एक्टर होंगें रणवीर सिंह Ranveer singh और दीपिका पादुकोण Deepika Padukone. जिसतरह 'पार्ट 1- शिवा' Part 1 shiva में पति पत्नी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट Alia Bhatt रोमांटिक भूमिका में हैं उसी तरह 'पार्ट 2- देव' Part 2- Dev में फिर पति पत्नी जोड़े रणवीर सिंह Ranveer singh और दीपिका पादुकोण की रोमांटिक भूमिका रहेगी.पहली कड़ी में रणबीर कपूर Ranbir Kapoor शिवा की भूमिका में थे, दूसरी कड़ी में रणवीर सिंह देव की भूमिका में होंगे. दीपिका पादुकोण अमृता के रोल में होंगी. पहली कड़ी में जिस तरह शाहरुख खान केमियो रोल में वानरशस्त्र थे, वैसे ही इस कड़ी में आमिर खान कोई शस्त्र की भूमिका में हो सकते हैं. यह अनुमान लगाया जा रहा है एक तस्वीर से- जिसमे कारण जोहर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' Brahmastra की पूरी टीम के कलाकारों के बीच आमिर खान भी बैठे नैरेशन सुन रहे हैं.
'ब्रह्मास्त्र' Brahmastra ट्रियोलॉजी की कहानी का अंदाज़ा लगाना सहज बात है. हमारे ऋषि महर्षियों ने एक अजेय अस्त्र बनाया जो ब्रह्मास्त्र नाम से जाना गया.इस ब्रह्मास्त्र के तीन टुकड़ों की रक्षा करनेवालों को 'ब्रह्मांश' कहा गया. इन ब्रह्मांशों के गुरु थे अमिताभ बच्चन. शिवा- भरपूर शक्तियों से बना एक आग्नेय शस्त्र होता है. वैसे ही कई शस्त्रों की शक्ति से सम्पन्न देव होता है. देव दूसरे सभी ब्रह्मांशों पर शक्तिशाली बनना चाहता है.यह रोल Brahmastra पार्ट 2 में रणवीर सिंह करने वाले हैं. वह आग से भरे अग्निशस्त्र वाले हैं तो उनसे मुकाबले में जलाशस्त्र वाली दीपिका पादुकोण हैं.और इसी तरह, ब्रह्मास्त्र की अगली सिक्वेल की कहानी बढ़ाई जा सकती है. जो भी हो, पौराणिकता की पुट लिए इस कहानी की तकनीकी उपलब्धि और प्रथम खंड का vfx प्रभाव एक आकर्षण तो छोड़ ही रह है कि देखें क्या बनाया है ब्रह्मास्त्र में! और, शायद फिल्मों के चतुर व्यापारी करन जोहर यह उत्सुकता आगे भी बनाए रख सकेंगे.