"Brahmastra" Runtime Update: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt स्टारर फिल्म की रनटाइम का हुआ खुलासा By Asna Zaidi 06 Sep 2022 | एडिट 06 Sep 2022 05:53 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर रणबीर, आलिया, अमिताभ स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' ने अपने ऑफिशियल रनटाइम का खुलासा कर दिया है. पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़े बॉलीवुड ब्रेकिंग न्यूज टुडे: बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' (Brahmastra Part One: Shiva)जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) जैसे बॉलीवुड (Bollywood) और साउथ (South) के कुछ बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. वहीं अब फिल्म का ऑफिशियल रनटाइम (Runtime) का खुलासा कर दिया गया हैं. बता दें अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की टाइमिंग लगभग 2 घंटे और 46 मिनट की हैं. बिजनेस एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श (Taran Adarsh) के ट्वीट कर फिल्म का रनटाइम जारी किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "#Xclusiv... 'ब्रह्मास्त्र' रन टाइम... #ब्रह्मास्त्र - भाग एक: #CBFC द्वारा 5 सितंबर 2022 को #शिव प्रमाणित 'UA'. अवधि: 166.54 मिनट: सेकंड <2 घंटे, 46 मिनट, 54 सेकंड>. #भारत. नाटकीय रिलीज की तारीख: 9 सितंबर 2022”. #Xclusiv... 'BRAHMASTRA' RUN TIME... #Brahmastra - Part One: #Shiva certified 'UA' by #CBFC on 5 Sept 2022. Duration: 166.54 min:sec <2 hours, 46 min, 54 sec>. #India⭐ Theatrical release date: 9 Sept 2022. pic.twitter.com/blcM0Ca8XY— taran adarsh (@taran_adarsh) September 5, 2022 आपको बता दें कि 9 सितंबर 2022 को रिलीज हो रही इस फंतासी सुपरहीरो फिल्म को 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनाया गया है और इस पर काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. उम्मीद है कि फिल्म कोविड महामारी के बाद के दौर में किसी भी बॉलीवुड फिल्म द्वारा किए गए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को तोड़ने में सफल होगी. बॉलीवुड की सभी ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें. #Ranbir Kapoor #about Alia Bhatt #Ranbir Kapoor Alia Bhatt #aalia bhatt #Brahmastra #Brahmastra runtime revealed #Brahmastra runtime #brahmastra cast #film runtime #Bollywood Hungama #Brahmastra Runtime Update हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article