/mayapuri/media/post_banners/f78ef0ddf1fea4a590c58999afbaa69b2a55e9ae5276ff763f09bb235ac9f726.jpg)
दुनिया का सबसे तेजी से बढनेवाला MMA संगठन BRAVE कॉम्बेट फेडरेशन और भारत का नंबर 1 OTT प्लेटफॉर्म MX प्लेयर ने एक ऐतिहासिक, बहुवर्षीय समझौते की घोषणा की है. इसके तहत MMA में बढती रूचि को ध्यान में रखते हुए मार्शल आर्ट्स संगठन के कॉन्टेन्ट को सभी महाद्वीपीय राष्ट्रों में वितरीत किया जाएगा.
बहरीन के राजा के पांचवें बेटे महामहिम शेख खालिद बिन हमद अल खलिफा की दृष्टि के तहत स्थापित किया गया संगठन एक वैश्विक MMA संगठन बन गया है. 6 साल के कार्यकाल में 28 देशों में सफर करने के बाद BRAVE कॉम्बेट फेडरेशन ऐसी एकमात्र वैश्विक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स कंपनी है, जिन्होंने भारत में और खासकरके मुंबई और हैदराबाद में इवेंट्स की मेजबानी की है. BRAVE CF में आज के कुछ सर्वोत्तम भारतीय MMA फाइटर्स भी है और उन में नंबर वन भारतीय बेंटमवेट मोहम्मद फरहाद का भी समावेश है.
भारतीय फैन्स को इस खेल के बारे में अधिक जानकारी देते हुए, देश में इस ब्रांड और खेल को विकसित करनेवाले सबसे तेजी से बढनेवाले मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स संगठन और एशिया के सबसे बडे OTT प्लेटफार्मों में से एक होनेवाले MX प्लेयर द्वारा भारत में वितरीत किए जानेवाले कॉन्टेन्ट में फीचर होनेवाले सैकडों फाइटर्स में से वे एक है.
BRAVE कॉम्बेट फेडरेशन के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने इस डील को भारतीय MMA के लिए एक महत्त्वपूर्ण अवसर के रूप में मनाया और BRAVE कॉम्बेट फेडरेशन के भारत में मिशन को जारी रखने में अपनी आशा जतायीः खेल के अगले सुपरस्टार्स को खोजना और देश में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के लिए नई अर्थव्यवस्था को विकसित करना. इन लक्ष्यों को पूरा करने में MX प्लेयर के साथ यह साझेदारी महत्त्वपूर्ण है ऐसा श्री.शाहिद का मानना है.
दुनिया के सबसे वैश्विक और तेजी से बढते मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स संगठन के रूप में BRAVE कॉम्बेट फेडरेशन के पास MMA की दुनिया को भारत में लाने की और भारत को भी MMA की दुनिया में ले जाने की दृष्टी है. भारतीय खेल जगत में जिस तरह क्रिकेट का प्रभाव है, उसी तरह मार्शल आर्ट्स के लिए भी हम यहाँ खेल अर्थव्यवस्था बनाना चाहते है MX प्लेयर के साथ हमारी साझेदारी हमारे इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए महत्त्वपूर्ण है. MX प्लेयर देश की अग्रणी कॉन्टेन्ट वितरण कंपनी है. उनकी पहुँच और कहानी बताने की क्षमताओं की हमें आज के खेल जगत की सर्वोत्तम कहानियाँ सामने लाने में मदद होगी और हम उन्हें भारत के सबसे बडे दर्शक वर्ग तक ला सकेंगे. देश के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैन्डस्केप में हम एकसाथ मिलकर बदलाव लायेंगे.”
MX प्लेयर के प्रवक्ता ने कहा, “कुमाइट 1 वॉरियर हंट की जबरदस्त सफलता के बाद, हम ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में वैश्विक अग्रणी BRAVE कॉम्बेट फेडरेशन के साथ साझेदारी की है. MMA एक खेल के रूप में भारत में बहुत लोकप्रिय हो रहा है और BRAVE की ओर से श्रृंखला के साथ इसके विकास में अग्रणी होने के लिए हम उत्साहित हैं. हमें विश्वास है कि यह सहयोग हमारे युजर्स के लिए सबसे अच्छा MMA कॉन्टेन्ट प्रदान करेगा और भारत में इस खेल के विकास और प्रशंसकों को बढ़ाने में योगदान देगा."