Arun Bali passes away: फिल्म '3 Idiots' में नजर आए Arun Bali का 79 की उम्र में निधन

author-image
By Asna Zaidi
Arun Bali Death
New Update

Arun Bali Death: दिग्गज एक्टर अरुण बाली (Arun Bali) का आज 7 अक्टूबर 2022 को सुबह साढ़े चार बजे 79 साल (Arun Bali Dies at 79) की उम्र निधन हो गया है. टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक दिग्गज एक्टर अरुण बाली कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं.

आपको बता दें कि अरुण बाली पिछले कई महीनों से मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे. कुछ महीने पहले तबीयत खराब होने पर उन्हें हीरानंदानी  हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अरुण बाली के निधन से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्रिटीज और फैंस अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. प्रशंसक उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं.



 

90 के दशक से शुरू किया करियर

दिग्गज एक्टर अरुण बाली ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने राजू बन गया जेंटलमैन, फूल और अंगारे, खलनायक, 3 इडियट्स और पानीपत समेत कई फिल्मों में काम किया. हर बार उन्होंने अपनी एक्टिंग से एक अलग छाप छोड़ी है. इसके अलावा उन्होंने 'बाबुल की दुआएं लेती जा', कुमकुम जैसे कई सीरियल में काम किया है.

मशहूर फिल्मों में निभाए गए किरदार

अरुण बाली बॉलीवुड फिल्मों में फेमस एक्टरों में से एक थे. उन्होंने 'सौगंध', 'यलगर', 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'खलनायक', 'राम जाने', 'पुलिसवाला गुंडा', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'सत्या', 'शिकारी', 'हे राम' में भूमिकाएं मिलीं . 'आंखे', 'ज़मीन', 'अरमान', 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 इडियट्स', 'बर्फी', 'ओह माई गॉड', 'पीके', 'एयरलिफ्ट', 'बागी', 'केदारनाथ', उन्होंने 'पानीपत' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया. इसके साथ ही अरुण बाली की आखिरी फिल्म आज 7 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म 'गुडबाय' में नजर आए हैं. 

#3 idiots #Arun Bali #film Goodbye #entertainment #केदारनाथ #Kumkum actor #Kumkum actress #Kumkum #Kumkum Ek Pyara Sa Bandhan ## arun bali in laal singh chaddha ## अरुण बाली टीवी शो ## अरुण बाली फिल्में #Mumbai ## अरुण बाली ## arun bali movies #अरुण बाली निधन #arun bali kedarnath #arun bali tv shows #arun bali passes away #arun bali in laalsingh chaddha #3 Idiots Film #actor Arun Bali Death #actor Arun Bali died #Arun Bali hospitalized #Arun Bali dies at 79 in Mumbai #Arun Bali dies #Arun Bali Death #about amitabh bachchan #Laal Singh Chaddha
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe