Advertisment

ऑस्कर विनर ब्री लार्सन ने 3 साल बाद अपने मंगेतर एलेक्स के साथ तोड़ी सगाई

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
ऑस्कर विनर ब्री लार्सन ने 3 साल बाद अपने मंगेतर एलेक्स  के साथ तोड़ी सगाई

अमेरिकी एक्ट्रेस ब्री लार्सन  को लेकर एख बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल ब्री लार्सन ने अपने  बॉयफ्रेंड और सिंगर एलेक्स ग्रीनवाल्ड ने 3 साल बाद अपनी सगाई तोड़ दी है। दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों साल 2013 से रिलेशनशिप में थे।

Advertisment

बता दें की ब्री और एलेक्स कई अवार्ड सीजन इवेंट्स में शामिल हुए थे, जब लार्सन को 2015 की थ्रिलर फिल्म 'रूम' के लिए पहचान मिली। यहां तक कि उन्होंने वर्ष 2016 ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अकादमी पुरस्कार स्वीकारते हुए ग्रीनवल्ड का आभार जताया था। स्पीच के दौरान उन्होंने कहा था कि मेरे असली साथी, एलेक्स ग्रीनवल्ड, आई लव यू।

हालांकि अब दोनों ने किसी निजी वनजह से सगाई तोड़ दी है। बता दें कि ब्रा लार्सन को सुपरहीरोइन कैप्टन मार्वल के किरदार के लिए जाना जाता है।

Advertisment
Latest Stories