‘सीआईडी’ निर्माता बृजेंद्र पाल सिंह बने FTII के नए चेयरमैन By Sangya Singh 13 Dec 2018 | एडिट 13 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर सूचना एवं प्रसारम मंत्रालय ने गुरुवार को निर्माता-निर्देशक बृजेंद्र पाल सिंह को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान FTII का नया अध्यक्ष और संस्थान की नियंत्रक परिषद का प्रमुख नियुक्त किया। लोकप्रिय टीवी श्रृंखला सीआईडी के निर्माता-निर्देशक के तौर पर ख्याति प्राप्त सिंह वर्तमान में FTII की संचालन परिषद के उप-प्रमुख हैं। उन्होंने दिग्गज कलाकार अनुपम खेर की जगह ली है। खेर वे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए अक्टूबर में अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था। FTII ने बयान जारी कर कहा- सिंह का कार्यकाल, जो अनुपम खेर की जगह ले रहे हैं, 3 मार्च 2017 से शुरू हुए तीन साल के कार्यकाल के बचे हुए समय तक के लिए होगा। आपको बता दें, कि FTII सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंदर स्वतंत्र संस्था के तहत काम करता है। ब्रिजेंद्र पाल सिंह FTII के 1970-73 बैच के हैं और उनके पास फिल्म सिनेमेटोग्राफी में स्पेशलाइजेशन है। #Anupam Kher #cid #film and television institute of india #ftii #brijendra pal singh #Director Producer हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article