Advertisment

पानी में डिलीवरी करने की प्लानिंग कर रही है ब्रूना अब्दुल्लाह

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
पानी में डिलीवरी करने की प्लानिंग कर रही है ब्रूना अब्दुल्लाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्लाह इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल ब्रूना जल्द ही मां बनने वाली है। वह इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एंजॉय कर रही है वह अपने इन दिनों को एंजॉय करते हुए अपनी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करती रहती है। ब्रूना अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे हफ्ते में हैं। वह मां बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और अपनी प्रेग्नेंसी के हर लम्हे को एंजॉय करना चाहती हैं। वहीं ब्रूना ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खास प्लानिंग भी की है,

पानी में डिलीवरी करने की प्लानिंग कर रही है ब्रूना अब्दुल्लाह

दरअसल ब्रूना अब्दुल्लाह ने ब्रूना अब्दुल्लाह बताया की 'मैंने मां बनने के बारे में कभी ज्यादा नहीं सोचा था। लेकिन अब मैं मां बनने जा रही हूं। अपने बच्चे को देखने का मुझसे इंतजार नहीं हो रहा है।' ब्रूना ने बताया कि उन्होंने पहले से ही अपनी डिलीवरी प्लान कर ली है। वो अपने बच्चे को पानी में जन्म देंगी। अपनी डिलीवरी के बारे में बात करते हुए ब्रूना ने बताया, 'मुझे पानी से बहुत प्यार है। मैं पानी में रिलैक्स महसूस कर के अपने बच्चे का इंतजार करना चाहती हूं। मैं बच्चे की नेचुरल डिलीवरी चाहती हूं, जिसमें किसी दवाई या ऑपरेशन का इस्तेमाल ना किया गया हो। क्योंकि ये साबित हो चुका है कि पानी मे रहकर बच्चे को जन्म देने से दर्द का कम एहसास होता है। पानी की उछाल से लेबर पैन में आराम मिलता है।'बता दें कि वॉटर बर्थ डिलीवरी एक तकनीक है, जिसमें जन्म देने वाली मां को एक गुनगुने पानी के पूल में लेटा दिया जाता है। इस दौरान डॉक्टर और नर्स मां के आसपास रहते हैं और पानी के अंदर ही बच्चे का जन्म होता है।

पानी में डिलीवरी करने की प्लानिंग कर रही है ब्रूना अब्दुल्लाह

ब्रूना सोशल मीडिया पर काफी एक्वीर रहती है और अपनी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें को लेकर  काफी  सुर्खियों में  बनी रहती है। फैंस ब्रूना के बोल्ड अंदाज को काफी पसंद करते है। इसके अलावा ब्रूना एलान फ्रेसर नाम के शख्स को डेट कर रही है। कुछ महीने पहले ही दोनों ने सगाई भी की है। ब्रूना शादी से पहले ही मां बनने वाली है।

पानी में डिलीवरी करने की प्लानिंग कर रही है ब्रूना अब्दुल्लाह

Advertisment
Latest Stories