Cannes 2023: इंडिया पवेलियन के उद्घाटन में Madhur Bhandarkar ने दी स्पीच

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Madhur Bhandarkar

Cannes 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes 2023) का आगाज हो चुका है. एक्ट्रेस सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, मानुषी छिल्लर, उर्वशी रौतेला और विजय वर्मा 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडिया पवेलियन के उद्घाटन में शिरकत करते नजर आएं. वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर से लेकर स्क्रिप्ट राइटर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) भी कॉन्स फेस्टिवल का हिस्सा बने हैं. 

 मधुर भंडारकर इंडिया पवेलियन के उद्घाटन का बने हिस्सा

आपको बता दें कि डायरेक्टर, प्रोड्यूसर से लेकर स्क्रिप्ट राइटर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में सच्चाई ब्यां करने वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वहीं मधुर भंडारकर हाल ही में कॉन्स फेस्टिवल 2023 में अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई दें रहे हैं.कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में सारा अली खान, ईशा गुप्ता, विजय वर्मा और मानुषी छिल्लर इंडिया पवेलियन के उद्घाटन में शामिल हुए. वहीं सोशल मीडिया पर मधुर भंडारकर ने तस्वीरें उद्घाटन की कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि,"@Festivaldecannes 2023 में #IndianPavilion उद्घाटन पर.माननीय राज्य मंत्री की उपस्थिति में यह एक महत्वपूर्ण अवसर था@मुरुगन_Mo जी और अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति और फिल्म उद्योग के सहकर्मी.#IndianFilmIndustry और वैश्विक मंच पर इसकी प्रगति पर बोलने के लिए सम्मानित किया गया.आइए गति को जारी रखें और भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं.@ficci_india @khushsundar @SaraAliKhan  @guneetmonga@MrVijayVarma  #IndianCinema  #Cannes2023".

मधुर भंडारकर की इन फिल्मों  ने हासिल की काफी प्रसिद्धि 

मधुर भंडारकर की फिल्में न केवल दर्शकों और रचनात्मक समीक्षकों द्वारा प्रसिद्ध और अत्यधिक सराही गई हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता भी प्राप्त की हैं. 'चांदनी बार' (2001), 'पेज-3' (2005), 'ट्रैफिक सिग्नल' (2007) और 'फैशन' (2008) आदि फिल्मों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रसिद्धि और सराहना हासिल की है.

Latest Stories