Cannes Film Festival 2023: भारत की वह पहली फिल्म जिसने जीता था Cannes में इनाम

author-image
By Preeti Shukla
Cannes Film Festival 2023: भारत की वह पहली फिल्म जिसने जीता था Cannes में इनाम
New Update

First Indian Film At Cannes: कान्स फिल्म फेस्टिवल फ़्रांस में आयोजित होता है. यह साल में एक बार आयोजित किया जाता है. इस फेस्टिवल में हर साल सभी मूवीज और साथ ही डॉक्यूमेंट्री भी शामिल की जाती हैं. फेस्टिवल में डायरेक्टर्स के साथ सभी एक्टर्स भी शामिल होते है. हर साल यहाँ दुनिभर की फिल्मों को नोमिनेशन मिलता है. फिर कोई एक जीत हासिल करता है. हर साल दुनिया भर की नजरें इस फेस्टिवल पर टिकी रहती है.  इस साल यह फेस्टिवल 16 मई 2023 को आयोजित होगा. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल भारत से 'रब ने बना दी जोड़ी' (rab ne bana di jodi) एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (anushka sharma) हिस्सा लेने वाली हैं. दरअसल अनुष्का शर्मा लोरियल की ब्रांड एम्बेसडर हैं. इस साल अनुष्का शर्मा लोरियल कांस को रिप्रेजेंट करने वाली हैं.  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत भी कांस में हमेशा से पार्टिसिपेट करता रहा है. भारत की सबसे पहली पहली फिल्म नीचा अम्बर थी. उमा आनंद,रफी पीर,रफीक अहमद ने काम किया था . फिल्म ने कांस फेस्टिवल में हिस्सा लिया था. साथ ही फिल्म ने जीता भी था. यह फिल्म चेतन आनंद ने बनाई थी.

फिल्म भारत पाकिस्तान के विभाजन से संबंधित थी. यह पहली फिल्म थी जिसने पाल्मे डी'ओर कान फिल्म समारोह में भारत के लिए एक नया मुकाम हासिल किया था. 

हालांकि फिल्म के लिए यह मुकाम हासिल करना कोई आम बात नहीं थी. फिल्म के साथ कई और भी विदेशी फिल्मे थी जो काफी टफ कॉम्पिटिशन दे रही थी. जैसे की रॉबर्टो रोसेलिनी की 'रोम' (Rome), ओपन सिटी (इटली), डेविड लीन की ब्रीफ एनकाउंटर (breif encounter), बिली वाइल्डर की  'द लॉस्ट वीकेंड' (the last weekend). 

#Anushka Sharma #Cannes #L'Oreal Paris #neecha ambar #Rab Ne Bana Di Jodi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe