/mayapuri/media/post_banners/16f67353b3c6dc6da58521ae40441cc47c38ee3245212e2d7d0b40c48140d2b5.jpg)
'कार्बन' को आईफा में लॉन्च करने के बाद अब इस फिल्म के निर्मातों ने इस शॉर्ट फिल्म के दो नए पोस्टर जारी किये है जिसमें एक पर पोस्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और दूसरे पोस्टर पर प्राची देसाई नजर आ रही है। इससे पहले हाल ही में जैकी भगनानी ने भी अपना पोस्टर जारी किया था. कार्बन 2067 में एक भविष्य की फिल्म है, जिसमें जैकी भगनानी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, प्राची देसाई यशपाल शर्मा शामिल हैं। भविष्य की क्या तस्वीर नज़र आएगी, अगर आज कोई कार्रवाई नहीं हुई तो। क्या ये 4 किरदार कार्बन से कैसे बचायेंगे? इसका जल्द ही पता चल जायेगा। जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और गौतम गुप्ता द्वारा निर्मित मेत्री बाजपेयी और रमीज इल्हाम खान द्वारा लिखित और निर्देशित बड़े लघु फिल्मों के साथ, 'कार्बन' को बड़े लघु फिल्म को ‘यूट्यूब’ चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा।