'परमाणु' के बाद अब विवादों में घिरी जॉन की 'सत्यमेव जयते', धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप By Mayapuri Desk 30 Jul 2018 | एडिट 30 Jul 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर लगता है बॉलीवुड ऐक्टर जॉन अब्राहम का विवादों से गहरा नाता जुड़ गया है। जॉन की फिल्म 'सत्यमेव जयते' रिलीज से पहले मुश्किलों में फंसती दिख रही है। खबरों के मुताबिक शिया समुदाय ने इस फिल्म के एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है। समुदाय का दावा है कि निर्देशक मिलाप जावेरी की इस फिल्म के एक 'मातम' सीन ने उनकी भावनाओं को आहत किया है। फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव सैयद अली जाफरी की शिकायत पर हैदराबाद में दबीरपुरा पुलिस ने रविवार को कथित रूप से शिया समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने पर आईपीसी की धारा 295 (ए) के तहत केस दर्ज किया। फिल्म 19 सितंबर 2008 की वास्तविक घटना पर आधारित है, जब दिल्ली के बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। फिल्म 'सत्यमेव जयते' में जॉन अब्राहम, मनोज बाजपेयी, अमृता खानविलकर, आएशा शर्मा और टोटा रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन मिलाप जावेरी ने किया है। जबकि इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिशा अडवानी, मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी ने किया है। 15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म आपको बता दें, यह फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' के साथ 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी। जॉन अब्राहम की पिछले फिल्म 'परमाणु' थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और इस फिल्म ने ठीक-ठाक कारोबार किया जबकि मनोज बाजपेयी की पिछली फिल्म 'अय्यारी' दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। #John Abraham #Satyamev Jayate #Manoj Bajpayi हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article