अर्जुन रामपाल पर 1 करोड़ रुपए का लोन न चुकाने का आरोप, दर्ज हुआ केस By Sangya Singh 14 Feb 2019 | एडिट 14 Feb 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड ऐक्टर अर्जुन रामपाल पर 1 करोड़ रुपए का लोन न चुकाने का आरोप लगा है। खबर है कि उनके खिलाफ YT इंटरटेनमेंट नामक कंपनी ने मुंबई हाईकोर्ट में केस दर्ज कराया है। यह मुकदमा उधार लिये गये 1 करोड़ रुपए की अदायगी न करने के लिए दायर किया गया है। बताया जा रहा है कि अर्जुन रामपाल ने इस इस कंपनी से 1 करोड़ रुपये उधार लिये थे। उन्होंने यह लोन 90 दिनों के अंदर कुल 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वापस करने का वादा किया था। लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। वहीं, अर्जुन रामपाल का कहना है कि उन्होंने पूरे पैसे चुका दिये हैं। कंपनी ने अर्जुन रामपाल पर सॉलिसिटर अरूप दासगुप्ता के माध्यम से मुकदमा दायर किया था। खबरों के मुताबिक, अभिनेता ने 23 अगस्त को कंपनी को एक करोड़ रुपये का पोस्ट डेटेड चेक दिया था जो बाउंस हो गया। इसके बाद 8 अक्टूबर 2018 में अर्जुन रामपाल को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की धारा 138 के तहत कानूनी नोटिस भेजा गया था। इस नोटिस के मुताबिक, उन्हें 14 दिनों के अंदर ब्याज समेत पूरे लोन अमाउंट का भुगतान करना था। लेकिन अर्जुन ऐसा करने में असफल रहे। इसके बाद कंपनी ने 29 अक्टूबर को अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट में अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अर्जुन रामपाल ने 22 नवंबर को 7.5 लाख रुपये दिये थे। हालांकि दासगुप्ता ने अभिनेता की उन रिपोर्टों को गलत बताया जिनमें 7.5 लाख रुपये का भुगतान देने की बात कही गई थी। उनका दावा है कि अर्जुन रामपाल ने कुल कर्ज की राशि का एक पैसा भी कंपनी को नहीं लौटाया है। मंगलवार को उनके खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में एक करोड़ पचास हजार रुपये की रिकवरी के लिए कमर्शियल मुकदमा दायर किया गया है। #bollywood news #Arjun Rampal #bollywood actor #Case Registered हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article