सीबीएफसी ने जीरो कट के साथ Tiger 3 को किया पास

author-image
By Asna Zaidi
New Update
सीबीएफसी ने जीरो कट के साथ Tiger 3 को किया पास

CBFC passes Tiger 3 with ZERO cuts: सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) के साथ-साथ अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं सलमान खान दिवाली पर अपनी एक्शन एंटरटेनर टाइगर 3 के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से पॉजिटिव मंजूरी मिल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक  सीबीएफसी ने टाइगर 3 को जीरो कट के साथ मंजूरी दे दी है. इसके साथ-साथ फिल्म में केवल डायलॉग्स में बदलाव का आदेश दिया है.

टाइगर 3 को मिली सीबीएफसी से जीरो कट की मंजूरी (CBFC passes Tiger 3 with ZERO cuts) 

दरअसल बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी ने टाइगर 3 को जीरो कट के साथ मंजूरी दे दी है, केवल डायलॉग्स में बदलाव का आदेश दिया है. जांच समिति ने कोई भी सीन्स में कटौती नहीं की है, लेकिन निर्माताओं से सब हैडलाइन में 'बेवकूफ' शब्द को 'मशरूफ' और 'मूर्ख' शब्द को 'व्यस्त' से बदलने के लिए कहा है. जिन स्थानों पर RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) का उल्लेख किया गया था, CBFC ने निर्माताओं से इसे R&AW करने के लिए कहा, जो कि सही छोटा नाम है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 'अनुरोध के अनुसार राष्ट्रगान के संबंध में संशोधन बरकरार रखा गया है.

12 नवंबर 2023 को रिलीज होगी टाइगर 3

बता दें कि टाइगर 3 के सलमान खान मुख्य भूमिका में लौट आए हैं जबकि कैटरीना कैफ मुख्य महिला की भूमिका निभाती नजर आएंगी और इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका निभाएंगे. इस तिकड़ी के अलावा, शाहरुख खान पठान के अपने किरदार में एक विशेष कैमियो करते नजर आएंगे.  टाइगर 3 दिवाली के त्योहार पर 12 नवंबर 2023 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं 12 नवंबर को सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले शो के साथ स्क्रीन पर आएगी. एक था टाइगर (2012), टाइगर जिंदा है (2017) और वॉर (2019) और पठान (2023) के बाद 'टाइगर 3' ब्लॉकबस्टर YRF स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है.

Latest Stories