मधुर भंडारकर की बहुचर्चित या कहा जाए विवादित फिल्म 'इन्दु सरकार' को लेकर कभी किसी सीन, तो कभी किसी डायलॉग को लेकर कांग्रसे पार्टी को प्रॉब्लम थी लेकिन अब सुनने में आ रहा है की सेंसर बोर्ड की भी कैंची तेज़ चलने लगती है। तभी तो सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 14 कट लगाए हैं जिससे मधुर भंडारकर खासा परेशान हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सेंसर बोर्ड ने ऐसा किया हो वो पहले भी कई बार ऐसा कर चूका है लेकिन बोर्ड के फ़ैसलों पर पलटवार भी होते हैं और मेकर्स बोर्ड से टकरा जाते हैं।
ऐसी फ़िल्मों में अब मधुर भंडारकर की फ़िल्म 'इंदु सरकार' भी शामिल हो गयी है। सीबीएफ़सी ने मधुर की इस फ़िल्म को 14 कट्स के निर्देश दिये हैं, जिसके ख़िलाफ़ मधुर ने अपील करने का फ़ैसला किया है। मधुर ने 10 जुलाई की रात ट्वीट करके लिखा, ''अभी 'इंदु सरकार' की सेंसर स्क्रीनिंग से निकला हूं। कमेटी द्वारा प्रस्तावित 14 कट्स से हैरान हूं। हम रिवाइज़िंग कमेटी में जाएंगे।'' मधुर ने सेंसर बोर्ड की सेंसिबिलिटीज़ पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ट्रेलर में दिया गया डायलॉग फ़िल्म से कैसे हटाया जा सकता है। मैं किसी तर्क को समझ नहीं पा रहा हूं कि किन भिन्न मानदंडों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब देखना ये होगा कि ये फिल्म 14 कट्स के साथ दिखाई जाती है या फिर मधुर इसके लिए कुछ करते हैं।