‘सनी‘ के गाने पर सेंसर की कैंची

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘सनी‘ के गाने पर सेंसर की कैंची

सेंसर बोर्ड चीफ प्रसून जोशी ने संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘भूमि’ पर 12 कट्स लगा दिए हैं। जानकारी के मुताबिक फिल्म के आयटम नम्बर ‘ट्रिपी-ट्रिपी’ को भी हटाने के लिए कहा गया है। सेंसर के मुताबिक गाने का कुछ ही हिस्सा दिखाने लायक है। इस गाने में सनी लियोन ब्लैक ड्रेस में डांस करती नज़र आ रही हैं। इसके अलावा फिल्म में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्द जैसे साली, आसाराम, गंदा पानी को भी फिल्म से हटाने के लिए कहा गया है। फिल्म में कोर्ट रूम का भी एक किस सीन है, इस सीन पर भी सेंसर ने कैंची चलाई है। इस तरह सेंसर की तरफ से फिल्म पर 12 कट्स लगाने को कहा गया है। फिल्म पर लगे इन कट्स के बारे में बातें करते हुए फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार ने कहा कि, उन्हें पहले से ही अंदाजा था कि फिल्म में कट्स लग सकते हैं। आपको बता दें कि संजय दत्त को भी सनी का गाना ‘ट्रिपी-ट्रिपी’ पसंद नहीं आया था। संजय दत्त ने तो गाने को वल्गर तक कहा था। वेल ये ख़बर उन लोगों के लिए बुरी हो सकती है जो फिल्में सिर्फ सनी लियोन को देखने के लिए जाते हैं।

Latest Stories