'पद्मावती' से नाराज सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी ! By Shyam Sharma 18 Nov 2017 | एडिट 18 Nov 2017 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर सजंय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती कुछ हिन्दू संगठनों का विरोध तो पहले ही झेल रही है लेकिन अब उससे सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी भी नाराज हो गये हैं। दरअसल उनकी नाराजगी फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग को लेकर है उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। हाल ही में कुछ चुनिंदा पत्रकारों के लिये फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। प्रसून जोशी के मुताबिक ये नियमों के खिलाफ है। जोशी का कहना है ये बहुत ही निराशाजनक है। फिल्म को सेंसर बोर्ड को दिखाने से पहले पत्रकारों को दिखाना नियमों का उल्लघंन है तथा उसका नेशनल चैनल्स पर रिव्यू करना बेहद अफसोस जनक है। सेंसर ने नही दिया सर्टिफिकेट दरअसल इन दिनों फिल्म के खिलाफ चल रहे जबरदस्त विरोध को देखते हुये प्रोड्यूसर ने कुछ चुनिंदा लोगों के लिये फिल्म की स्क्रीनिंग रखी, जिससे फिल्म की रिलीजिंग का रास्ता साफ हो सके। लेकिन फिल्ममेकर का ये रवैया प्रसून जोशी को पंसद नहीं आया। याद रहे कि सेंसर ने फिल्म को बिना सार्टिफिकेट दिये ही लौटा दिया था क्योंकि प्रोड्यूसर ने आवेदन अधूरा दिया था। सीबीएफसी के अनुसार मुद्दा सुलझाने के बाद बोर्ड के पास भेजे जाने पर तय मापदंडो के तहत एक बार फिर समीक्षा की जायेगी। फिल्म में कुछ कमियों को ठीक करने के बाद जब फिल्म सेंसर बोर्ड के पास भेजी जायेगी तो हम उसकी एक बार फिर जांच करेगें। उसके बाद ही फिल्म को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। #Deepika Padukone #Sanjay Leela Bhansali #Padmavati #Prasoon Joshi हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article