अनुराग कश्यप की कंपनी पर पैसे की गड़बड़ी का आरोप, CBI करेगी पूछताछ

author-image
By Sangya Singh
New Update
अनुराग कश्यप की कंपनी पर पैसे की गड़बड़ी का आरोप, CBI करेगी पूछताछ

बॉलीवुड के जाने माने और बेहतरीन निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं। हाल ही में अनुराग कश्‍यप की यूएफओ मूवीज और सन टीवी समेत कुछ अन्‍य फिल्‍म कंपनियों के खिलाफ CBI द्वारा प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। ख़बरों की मानें, तो CBI की यह जांच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की शिकायत के बाद शुरू की गई है। वहीं, इस जांच में अनुराग कश्यप के अलावा और भी कई अन्य कंपनियों पर जांच चलाई जा रही है। आपको बता दें, कि ये जांच कंपनियों में आई आर्थिक गड़‍बड़ियों के खिलाफ की जा रही हैं।

आपको बता दें, इस लिस्ट में अनुराग कश्यप के अलावा दिबाकर बनर्जी समेत कुछ फिल्‍मकारों को ज्‍यादा पेमेंट देने का आरोप है। वहीं, अनुराग कश्यप ने इस बारे में ट्वीट कर अपना पक्ष सामने रखा है। अनुराग का कहना है, कि अभी तक उन्हें ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है जो कहीं भी आर्थिक गड़‍बड़ी की बात करे। इसके साथ ही उन्होंने इस खबर को झूठा बताया है और साथ ही कहा है कि अगर किसी के पास वो पत्र हो तो वो उन्हें जरूर भेजे।

वहीं, CBI के लेटर के हवाले से सामने आई कुछ खास जानकारी की मानें, तो एनएफडीसी ने यूएफओ मूवीज को 40 लाख की ज्‍यादा पेमेंट की थी। जबकि वहीं, अनुराग कश्‍यप को उनकी फिल्‍म 'द गर्ल इन येलो बूट्स' के लिए 62 लाख रुपये ज्‍यादा दिए गए। अब देखना होगा इस मामले में क्या मोड़ आता है।

Latest Stories