सलमान खान:--- बचपन से ही मैं दीपावली अपने घर में मनाता रहा हूँ। कितनी सारी बचपन की मस्ती भरी यादें हैं। दिवाली के कुछ दिन पहले से ही हम पटाखे खरीदना शुरू कर देते थे। हालांकि पापा मम्मी हमें खतरनाक पटाखे खरीदने से हमेशा मना करते थे, इस बात पर खूब डाँट भी खायी, लेकिन हम सबकी नजरें बचाकर बड़े-बड़े पटाखे खरीद लेते थे। दिवाली की शाम दोस्तों के साथ मिलकर देर तक पटाखे फोड़ते थे। कई बार हाथ जल जाता, कभी बाल जल जाते थे। आज सोचता हूं तो लगता है हमने कितना खतरा उठाया था जो बहुत गलत था। दीपावली का त्यौहार हम पटाखों के बिना भी बहुत आनंद पूर्ण तरीके से जश्न मानते हुए, लजीज पकवानों के साथ, दोस्तों के बीच पार्टी मना कर एंजॉय कर सकते हैं। कई बार हमने अपने फार्म हाउस में दिवाली की पार्टी, सिर्फ फूड और सजावट के साथ एंजॉय किया। गोवा में पार्टी भी मनाई। पिछले साल मेरी बहन अर्पिता ने दीपावली पार्टी धूमधाम से रखी थी। जहां तक हो सके मैं अपने को दीपावली के दिन फ्री रखने की कोशिस करता हूँ, ताकि भरपूर मूड में आनंद उठा सकूँ। आप सब से गुजारिश है कि खतरनाक पटाखों से दूर रहिए। वरना कई बार खुशियां मनाते मनाते हादसा से हमारा सामना हो जाता है।
बचपन से ही दीवाली अपने घर में मनाता हूं- सलमान खान
New Update