'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' के सेट पर सेलिब्रिटी गेस्ट जया प्रदा ने याद किए बॉलीवुड के 'शहंशाह' के साथ अपने शूटिंग के दिन! By Mayapuri 30 Dec 2022 | एडिट 30 Dec 2022 12:51 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर ज़ी टीवी का सारेगामापा सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिंगिंग रियलिटी शो है, जो लगभग 3 दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. श्रेया घोषाल, शेखर रवजियानी, कुणाल गांजावाला, सुगंधा मिश्रा, कमाल खान, राजा हसन, वैशाली म्हाड़े जैसे इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले बेमिसाल टैलेंट को दुनिया के सामने पेश करने के बाद ज़ी टीवी, सारेगामापा लिटिल चैंप्स के 9वें सीज़न के साथ एक बार फिर सिंगिंग के बेमिसाल नन्हें उस्तादों को सबसे बड़े मंच पर चमकने का मौका दे रहा है! इस सीज़न में दर्शकों को जजों का ताजातरीन पैनल देखने को मिल रहा है, जिसमें शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन युवा गायन प्रतिभाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं और भारती सिंह होस्ट के रूप में सबका मनोरंजन करती नजर आ रही हैं. इस शो में जहां टॉप 10 कंटेंस्टेंट्स अपने टैलेंट के चलते घर-घर में जाने-पहचाने नाम बन गए हैं, वहीं इस वीकेंड दर्शकों का शानदार वक्त बीतेगा, जहां जानी-मानी एक्ट्रेस जया प्रदा 'सेलिब्रेटिंग 50 ईयर्स ऑफ जया प्रदा' स्पेशल एपिसोड की शोभा बढ़ाएंगी. जहां सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी, वहीं 'मुझे नौलखा मंगा दे रे' गाने पर कंटेस्टेंट देविका की परफॉर्मेंस ने सेलिब्रिटी गेस्ट जया प्रदा को उन दिनों की याद दिला दी, जब उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ इस गाने की शूटिंग की थी, जिसमें 9-10 दिन लग गए थे क्योंकि इसके लिए तैयार होने में उन्हें हर दिन 3 घंटे लगते थे. असल में उन्होंने याद किया कि किस तरह शूटिंग के दौरान बिग बी उनकी मदद करते थे और अपनी चोट के बावजूद उन्होंने अपने हाथों से घुंघरू बजाया था. जया प्रदा ने कहा, “मुझे याद है इस गाने (मुझे नौलखा मंगा दे रे) की शूटिंग से ठीक पहले दिवाली के समय अमित जी के हाथ में चोट लग गई थी. इस गाने के एक हिस्से में वो अपने हाथों से घुंघरू बजाते हैं, लेकिन चोट के कारण वो दर्द में थे, और जब भी वो इस सीन की शूटिंग करते थे, तो उनके हाथ से खून निकलने लगता था. हालांकि उन्होंने आइस बॉक्स पर हाथ रख-रखकर इस सीन की शूटिंग खत्म की. उनका कमिटमेंट और फोकस हर आर्टिस्ट के लिए सीखने लायक है. मैंने भी उनसे बहुत कुछ सीखा है.” जहां जया प्रदा का ये खुलासा सभी को हैरान कर देगा, वहीं उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने जीतेंद्र के साथ 25 से ज्यादा फिल्में की हैं, जो इतने सपोर्टिव थे कि हमेशा डायलॉग्स सीखने में उनकी मदद करते थे. सारेगामापा में इन सभी शानदार परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए हो जाइए तैयार, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर! #Jaya Prada #Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs #Shahenshah हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article